Priyanka Gandhi ने कहा- बाजार मूल्य से चार गुना अधिक आपकी जमीन का देंगे मुआवजा  Raj Express
छत्तीसगढ़

Priyanka Gandhi ने कहा- बाजार मूल्य से चार गुना अधिक आपकी जमीन का देंगे मुआवजा

Priyanka Gandhi Korba Public Meeting : प्रियंका गांधी ने कोरबा जनसभा में कहा, खदानों के लिए जमीनें ली गईं, लेकिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • प्रियंका गांधी ने कोरबा में किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार।

  • जनसभा को सम्बोधित कर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना।

Priyanka Gandhi Korba Public Meeting : कोरबा, छत्तीसगढ़। सुविधानुसार आपकी जमीन का बाजार मूल्य से चार गुना अधिक मुआवजा हम आपको देना चाहते हैं। जब आपकी जमीन ली जाती है। आपके 'छत्तीसगढ़िया सम्मान' का देशभर में मान है। पहली बार ऐसा हुआ, जब भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिवान की बात देश के अलग-अलग हिस्सों में रखी। लेकिन जब छत्तीसगढ़ में बहुत तेजी से काम होने लगे और प्रदेश का विकास होने लगा, तो ये बात BJP को पसंद नहीं आई, क्योंकि उनकी राजनीति बहुत अलग तरीके की है। यह बात कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर प्रचार करते हुए कही है।

Priyanka Gandhi ने कोरबा जनसभा में कहा कि, मेरी दादी इंदिरा गांधी जी कहती थीं कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने हमेशा प्रकृति का आदर किया है। उनका जल-जंगल-जमीन से बेहद मजबूत जुड़ाव होता है। इस धरती से कई ऐसे महापुरुष आए, जिन्होंने देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी बड़ी भूमिका निभाई। आगे उन्होंने कहा,आज श्रमिकों का ठेकेदारी सिस्टम में शोषण हो रहा है। आपको ठेके में नौकरी मिलती है, लेकिन आपको ढंग से पैसे नहीं मिलते। मेहनत करने के बावजूद आपकी जरूरतें पूरी नहीं होतीं। खदानों के लिए जमीनें ली गईं, लेकिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला, पुनर्वास नहीं किया गया जबकि कांग्रेस की हर सरकार ने हमेशा आपके लिए काम किया है।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि, कोयले की सबसे पुरानी खदान चिरमिरी के क्षेत्र में है। इंदिरा जी ने कई खदानों का राष्ट्रीयकरण किया, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिला लेकिन आज इस क्षेत्र में कई खदान बंद हो गई और लगातार निजीकरण किया जा रहा है। बीजेपी की सरकार देश की संपत्ति अपने मित्रों को सौंप रहे हैं, जिसके चलते आपके रोजगार की सुरक्षा ख़त्म हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT