Congress Press Conference RE
छत्तीसगढ़

Press Conference : पवन खेड़ा ने कांग्रेस के शासन में हुए कामों का दिया ब्यौरा, कहा - सरकार पांच साल बेमिसाल...

Congress Press Conference: मीडिया चेयरमेन पवन खेड़ा ने कहा कि, घोषणा-पत्र के वादों को सरकार ने पूरा किया है, हर वर्ग के लोगों की मांग सरकार ने पूरी की हैं और आगे करेगी।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष पवन खेड़ा का छत्तीसगढ़ दौरा।

  • पत्रकार वार्ता को किया सम्बोधित।

  • चेयरमेन पवन खेड़ा ने कहा कि, घोषणा-पत्र के वादों को सरकार ने पूरा किया।

  • भाजपा पर साधा निशाना।

  • लोगों की मांग कांग्रेस सरकार ने पूरी की हैं और आगे करेगी।

Congress Press Conference: रायपुर, छत्तीसगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमेन पवन खेड़ा ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे है। रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में शिरकत की है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार की छत्तीसगढ़ में उपलब्धियों की जानकारी दी साथ ही कहा कि, हमारी सरकार के पांच साल छत्तीसगढ़ में बेमिसाल रहे है। घोषणा-पत्र के वादों को सरकार ने पूरा किया है। हर वर्ग के लोगों की मांग सरकार ने पूरी की हैं और आगे करेगी।

भाजपा पर निशाना साधते हुए खेड़ा ने कहा कि, भाजपा अडानी के साथ दोस्ती निभा रहे हैं। सरकार छत्तीसगढ़ की सारी खदानें अडानी को देना चाहती है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अडानी बना बड़ा मुद्दा है। कांग्रेस ने अडानी और पीएम मोदी का पोस्टर जारी किया था। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा को वोट देने का मतलब छत्तीसगढ़ की संपदा अडानी को सौंपना। बटन कमल पर दबेगा तो वीवी पैट से अडानी निकलेगा।

कांग्रेस मीडिया चेयरमेन खेड़ा ने कहा कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं में छत्तीसगढ़ आने की होड़ लगी रहती है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने न्याय को परिभाषित किया है। प्रधानमंत्री को कांग्रेस सरकार की योजनाओं में रेवड़ी दिखती है, किसानों, आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं को पैसा राज्य सरकार देती है तो पीएम को रेवड़ी दिखती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT