Congress Press Conference RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़, राज्यस्थान, तेलंगाना और MP में पूर्ण बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार : प्रमोद तिवारी

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • उपनेता प्रतिपक्ष राज्यसभा प्रमोद तिवारी ने रायपुर में पत्रकार वार्ता को किया सम्बोधित।

  • मोदी सरकार ने बेहतर कार्य करने के लिए भूपेश सरकार को 65 राष्ट्रीय पुरस्कार दिये।

  • प्रमोद तिवारी ने कहा- तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में लहर है।

Congress Press Conference : रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राज्यस्थान में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार पर जनता का भरोसा बरकरार है। मध्यप्रदेश में चुनाव जनता लड़ रही है, कांग्रेस की सरकार तय है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उपनेता प्रतिपक्ष राज्यसभा प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही है।

उपनेता प्रतिपक्ष राज्यसभा प्रमोद तिवारी ने कहा, राजस्थान में हमने झगड़ा सुलझा लिया है। वहां सरकार को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में लहर है। परिवर्तन दिख रहा है। मिजोरम में गठबंधन के साथ सरकार हमारी ही बनेगी। मैं भाजपा के नेताओं और मोदी सरकार से पूछना चाहता हूं, ईडी, आईटी के इस्तेमाल के सिवाय और क्या किया है। मैं एक आकंड़ा बता रहा हूं... मोदी सरकार की ओर से बेहतर कार्य करने के लिए भूपेश सरकार को 65 राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। ऐसे में भूपेश सरकार पर भाजपा नेताओं को सवाल उठाने का मतलब ही नहीं रह जाता।

उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा, मोदी सरकार नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण कर रही है। इस मामले में अमित शाह और मोदी सरकार झूठ बोल रहे हैं। मोदी सरकार के कैबिनेट की कॉपी लहराते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा, ये वो दस्तावेज हैं, जिसमें नगरनार को बेचने का निर्णय हुआ। अगर ये गलत है तो मोदी सरकार भी ऐसे ही दस्तावेज निरस्तीकरण का लहरा के दिखाएं, झूठ बोलने से कोई फायदा नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT