Vijay Sankalp Jansabha Raipur: प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम, प्रदेशवासियों को हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यों की सौगात देंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी शंखनाद करेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर में विजय संकल्प जनसभा को सम्बोधित करेंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग डोम बनाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ को इन विकास कार्यों की देंगे सौगात :
नेशनल हाइवे -130 सीडी पर 43 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड का विकास।
नेशनल हाइवे -130 सीडी पर 57 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले सरगी-बसनवाही खंड का विकास।
नेशनल हाइवे -130 सीडी पर 25 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले बसनवाही-मारंगपुरी खंड का विकास शामिल है।
750 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन का दोहरीकरण।
केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन।
दक्षिणी छत्तीसगढ़ के दूरदराज के इलाकों को जोड़ने के लिए 290 करोड़ रुपये की लागत से विकसित नई रेलवे लाइन।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की शुरुआत।
130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित प्रति वर्ष 60 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट।
उदंती वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में वन्यजीवों के लिए 27 रास्ते और 17 बंदर छतरियों का निर्माण।
पीएम मोदी की सुरक्षा के इंतजाम :
7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर दौरे पर आ रहे हैं। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, इसके तहत SPG के साथ करीब 2000 लोकल पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। वहीं 1600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। 50 से ज्यादा एसपीजी के अधिकारी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए विभिन्न जिलों से एडिशनल एसपी, डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी राजधानी बुलाया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।