प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  Raj Express
छत्तीसगढ़

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 फरवरी को पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात।

  • पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 फरवरी को पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 544 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही देशभर के 1585 से अधिक नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इस योजना में छत्तीसगढ़ के कई रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं। जिसमें वे दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगभग 41,000 करोड़ रुपये की लगभग 2000 से अधिक रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया जाएगा। इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में पुनर्विकसित किए जा रहे 17 स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अंबिकापुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद और भिलाई स्टेशन शामिल है।

इसके साथ ही पीएम मोदी आज छतीसगढ़ में लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे 21 रेलवे स्टेशनों और 83 रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं। लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण किया गया है। इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी, सुरक्षा व कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रेल यात्रा की क्षमता व दक्षता में सुधार होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT