PM Modi Chhattisgarh Visit Raj Express
छत्तीसगढ़

PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे छत्तीसगढ़, रायपुर के बाद अब रायगढ़ में होगी आमसभा

PM Modi Chhattisgarh Visit: इस बार प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इसको लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई है।

Deeksha Nandini

हाईलाइट्स

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार आएंगे छत्तीसगढ़।

  • विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक ।

  • अगस्त में रायगढ़ में होगी पीएम मोदी की विशाल आमसभा।

  • पीएम मोदी की आमसभा को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज।

  • प्रदेशवासियों को देंगे विकास कार्यों की सौगात।

PM Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के चुनावी अभियान के तहत 15 अगस्त के बाद पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे। इस बार प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इसको लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमन्त्री मोदी अपने रायगढ़ दौरे के दौरान प्रदेशवासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे।

पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारियां पिछले एक सप्ताह से तेज हुई हैं। सभा स्थल की व्यवस्था को लेकर लगातार मीटिंग हो रही है। दो दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ के सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया ने जिले की पांच विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक ली है। पीएम आगमन की तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविय खुद मोर्चा संभाला है।

पीएम मोदी का ये छत्तीसगढ़ दौरा किस तारीख को होगा, ये अब तक कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता मान रहे हैं कि, 15 अगस्त से 17 अगस्त के आस पास पीएम मोदी का ये छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है।

बता दें, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को जांजगीर आ रहे हैं। वे रायपुर आकर वहां जाएंगे। जांजगीर में अजजा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। विस्तृत कार्यक्रम एक दे दिन में जारी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी को भी आना था, लेकिन अब तक दौरे की सहमति नहीं मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT