हाइलाइट्स :
राजनांदगांव जिले में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर काफी प्रसिद्ध है।
मतदान से पहले मंदिर में दर्शन।
पीएम मोदी ने पूजा कर लिया देवी का आशीर्वाद।
रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। शनिवार को ही पीएम मोदी जनसभा के लिए छत्तीसगढ़ आए थे। मतदान से पहले पीएम मोदी यहां दर्शन करने आए है। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव के मतदान 7 नवम्बर को है। रविवार शाम 5 तक ही चुनाव प्रचार की अनुमति है। इसके चलते पीएम मोदी ने कोई जनसभा नहीं की है।
मैं आपके बीच से ही निकलकर यहाँ तक पहुंचा हूँ, गरीबों की चिंता करना मैं अपना जीवनधर्म मानता हूँ। कोरोना के समय मैंने तय किया कि, किसी को भूखा नहीं सोने दूंगा इसलिए भाजपा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। इससे कई छत्तीसगढ़ के गरीबों को मुफ्त में चवल और चना मिल रहे है। मैंने निश्चय कर लिया है देश के अस्सी करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली गरीब कल्याण अन्न योजना को भाजपा सरकार अगले पांच साल के लिए और बढ़ायेंगी। किसी गरीब की थाली में भोजन पहुँचाना कितने बड़े पुण्य का काम है और ये चुनावी वादा नहीं है ये मोदी की गारंटी है। यहाँ के अनेक साथी काम के लिए बाहर जाते है लेकिन अब भाजपा सरकार ने ऐसा काम किया कि, आप देश के किसी भी कोने में जाये आपको मुफ्त राशन मिलेगा इसलिए सरकार ने आपको वन नेशन वन राशन की सुविधा दी है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की दुर्ग विधानसभा में जनसभा के दौरान कही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।