हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार।
30 टक्का सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है।
गरीबों को लूटकर कांग्रेस के नेता अपना घर भर पैसे से रहे है।
PM Narendra Modi Durg Public Meeting: दुर्ग, छत्तीसगढ़। मैं आपके बीच से ही निकलकर यहाँ तक पहुंचा हूँ, गरीबों की चिंता करना मैं अपना जीवनधर्म मानता हूँ। कोरोना के समय मैंने तय किया कि, किसी को भूखा नहीं सोने दूंगा इसलिए भाजपा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। इससे कई छत्तीसगढ़ के गरीबों को मुफ्त में चवल और चना मिल रहे है। मैंने निश्चय कर लिया है देश के अस्सी करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली गरीब कल्याण अन्न योजना को भाजपा सरकार अगले पांच साल के लिए और बढ़ायेंगी। किसी गरीब की थाली में भोजन पहुँचाना कितने बड़े पुण्य का काम है और ये चुनावी वादा नहीं है ये मोदी की गारंटी है। यहाँ के अनेक साथी काम के लिए बाहर जाते है लेकिन अब भाजपा सरकार ने ऐसा काम किया कि, आप देश के किसी भी कोने में जाये आपको मुफ्त राशन मिलेगा इसलिए सरकार ने आपको वन नेशन वन राशन की सुविधा दी है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की दुर्ग विधानसभा में जनसभा के दौरान कही है।
छत्तीसगढ़ को भाजपा ही संवारेगी : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मैं दुर्ग कई बार आया हूँ लेकिन इतना उत्साह मैंने पहले नहीं देखा। आप सब लोग इतनी बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आये है, मैं नतमस्तक होकर आपका अभिनन्दन करता हूँ। आगे पीएम ने कहा कि, मैं छत्तीसगढ़ भाजपा को बधाई दूंगा कि, उसने आपके सपने को सच बनाने वाला संकल्प पत्र कल ही जारी किया है इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की माताएं बहनें यहाँ के युवा और किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है और भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि, हम जो कहते है वो करके रहते है। छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और मैं गारंटी देता हूँ कि, छत्तीसगढ़ को भाजपा ही संवारेगी लेकिन भाजपा के संकल्प पत्र के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, कांग्रेस की प्राथमिकता है भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरियां भरना। अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना आपके बच्चों को नौरियों से बाहर करना। पीएससी घोटाले में कांग्रेस ने यही तो किया है। आपके बच्चौं को दरकिनार कर आपने बच्चों को भर्ती किया अब छत्तीसगढ़ी भी समझ गए है। जब सरकारी दफ्तर से बाहर निकलते है तो कहते है 30 टक्का कक्का आपका काम पक्का। 30 टक्का सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है इसलिए अब छत्तीसगढ़ कह रहा अउ नहीं साहिबो बदल के रहिबो।
आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि, कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। इन्होने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। दो दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाही हुई है जिसमें रुपयों का ढेर मिला है। बताया जा रहा है कि, ये पैसा सट्टे का है, जो छत्तीसगढ़ के गरीबों को लूटकर जमा किया था। ऐसे ही लूटकर कांग्रेस के नेता अपना घर भर रहे है। इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ के "उन" तक जा रहे है।
पैसा पकड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री बघेल बौखला गए : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, यहाँ की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि, दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या सम्बन्ध है? आखिर क्यों ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहाँ के मुख्यमंत्री बौखला गए मैदान में उतर आये है और यहाँ के नेता दबी जबान में सन्देश पहुंचा रहे है कि, हम भी तम्हारे यहाँ पैसा रखवा कर पुलिस भेज देंगे। यह धमकियाँ देकर किसको दे रहे हो....। ये जनता है सबकुछ जानती है। मोदी को तो ये कांग्रेसी दिन भर गालियां देते है, मैं दिनभर में दो ढाई सौ गालियां खाता हूँ लेकिन यहाँ के मुख्यमंत्री अब देश की जाँच एजेंसियां उनको भी गाली देते है। उनपर भी अनाप सनाप आरोप लगा रहे है। लेकिन मैं आपसे कहूंगा ये मोदी है गालियों से डरता नहीं है। भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही तो कापने मोदी को दिल्ली भेजा है जिन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीब को लूटा है उसपर कार्यवाही होकर रहेगी।
छत्तीसगढ़ सरकार के रिपोर्ट कार्ड में घोटालों की कमी नहीं : पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट सरकार ने घोटाले कर- करके आपका विश्वास और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है। पीएससी घोटाले और महादेव घोटाला तो चर्चा में है ही लेकिन इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों की कमी नहीं है। अगर सब एक- एक करके बताऊंगा तो मेरा अगला कार्यक्रम लेट हो जायेगा। चावल घोटाला, शराब, गौठान घोटाला छत्तीसगढ़ को लूटने का कांग्रेस ने कोई मौका नहीं छोड़ा है। मैं फिर आपको विश्वास दिलाता हूँ राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद इन घोटालों की सख्ती से जाँच होगी और पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जायेगा। कांग्रेस ने गरीब को धोके के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़वासियों का भयावनात्मक शोषण किया : पीएम मोदी
गरीबी हटाओं की नारे सुन- सुनकर छत्तीसगढ़ की जनता थक चुकी है। कांग्रेस ने सिर्फ भावनात्मक शोषण किया है कांग्रेस सिर्फ अपने परिवाओं के लिए और धन्ना सेठों के लिए है। गरीब कांग्रेस के लिए सिर्फ एक वोट है इसलिए कांग्रेस गरीब की क़द्र नहीं करते। कांग्रेस गरीबों का पैसा लूटकर अपने रिश्तेदारों के खातों में भर्ती रही लेकिन भाजपा ने गरीब को अपनी प्राथमिकता बनाया उनको विश्वास दिलाया कि, उनकी गरीबी दूर हो सकती है। हमने नीतियां बनाई जिससे हर गरीब अपनी गरीबी का खात्मा कर सके और इससे हर गरीब मोदी का साथी बन गया। भाजपा सरकार ने बहुत ईमानदारी से काम किया। मोदी के लिए देश ही सबसे बड़ी जाति एक ही है और वो है गरीब जो गरीब है ये मोदी उसका सेवन, भाई और बेटा है।
गरीबों से नफरत करती है कांग्रेस : पीएम
भाजपा सरकार ने जो नीतियां बनाई उससे आज देश में गरीबी काम हो रही है। साढ़े तरह करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आये है और जो गरीबी से बाहर निकले है वो भाजपा को आशीर्वाद दे रहे है। आज गरीब एकजुट हो रहा है और गरीबी से बाहर निकालने के लिए मोदी किस ऐना बन चूका है लेकिन ये गरीबों की एकता से राजनैतिक दलों के पेट में चूहे दौड़ रहे है कि,अगर ये ताकत बन गई तो झूठ चलाने वालों की दूकान बंद हो जायेगी। अब ये गरीब की एकता को तोड़ने के लिए इन्होने नया खेल शुरू किया है, जातिवाद का जहर घोल रहे है। हमें गरीबों की एकता कोण नहीं टूटने देना है। गरीबो से कांग्रेस नफरत करती है। वो गरीब को गरीब बनाये रखना चाहती है। केंद्र की भाजपा सरकार गरीब को आगे बढ़ने के लिए जो भी काम करटी है यहाँ की सरकार उसे रोक देती है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि,आप अब मुझ पर भरोसा करों अब सिर्फ 30 दिन बाकी फिर आपको इस भ्रष्ट सरकार से छुटकारा मिल जायेगा। मैं आपको गारंटी देता हूँ भाजपा की सरकार बनने के बाद तेजी से गरीबों को पक्का घर और शौचालय मिलेंगे। गरीब के घर अगर बीमारी आये तो वो फर गरीबी में लौट जाता है और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा इसलिए मैंने तय किया कि, बीमारी का खर्चा मैं उठाऊंगा इसलिए आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक इलाज मुफ्त होगा। गरीब को सस्ती दवाइयां मिले इसलिए हमने जन औषधि केंद्र खोले है लेकिन यहाँ की सरकार ने 100 से ज्यादा जान औषधि केंद्र को बंद करवा दिया। इस योजना के सबसे बड़ी लाभार्थी हमारे दलित, आदिवासी लोग है।
पीएम ने आगे कहा कि, मेडिकल कॉलेजों में OBC को आरक्षण नहीं दिया यह काम भाजपा ने किया है। कांग्रेस के पेट दर्द है कि, OBC का बीटा क्लैसे प्रधानमंत्री बन गया। मोदी तो गरीब का बेटा है तो आपको तो हक़ है गाली देने का। आपके मन में मोदी और उसकी जाति के लिए नफरत है लेकिन कांग्रेस जितनी चाहो गलियां दे लो लेकिन मोदी की रक्षा परमात्मा और माताओं बहनों का प्यार और आशीर्वाद करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साहू समाज को चोर और गालियां दे रही है। कांग्रेस के नेता मोदी के साथ पूरे OBC समाज को गालियां दे रहे है नाम नहीं लूंगा लेकिन मोदी को गलियां देने के साथ पूरे समाज को चोर कह दिया। कोर्ट ने भी सजा ठोक दिन सुप्रीम कोर्ट जेल जाने के मौके को थोड़ा लम्बा कर दिए है। छत्तीसगढ़ और पूरे देश की OBC समाज कांग्रेस को माफ़ नहीं करेगी।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ को बने हुए अब 25 साल होने वाले है आने वाले साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत जरूरी है। भाजपा सरकार के पास छत्तीसगढ़ को टॉप 10 राज्यों में लाने का मैप तैयार है। कांग्रेस ने दशकों तक केंद्र में सरकार चलाई लेकिन छत्तीसगढ़ के कारखानों का विस्तार नहीं किया। आपने मोदी को अवसर दिया तो भिलाई के कारखाने का विस्तार और आधुनिकीकरण हुआ। केंद्र की भाजपा सरकार ने इस दिशा में अभूतपूर्व विस्तार कार्य किया है। भाजपा सरकार से छत्तीसगढ़ रेलवे के लिए हजारों करोड़ रुपए मिले है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ के धान किसानों की धान का दाना-दाना केंद्र की सरकार खरीदती है। कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है। अभी भाजपा ने छत्तीसगढ़वासियो से जो भी वादा किया है उसे सरकार बनते ही पूरा किया जायेगा। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कमल के फूल पर जब वोट पड़ेगा तो ये मोदी को भी मजबूत करेगा। इसलिए आपसे मेरा आग्रह है कि, मोदी का ये सन्देश सब तक पहुंचना है। भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही संवारेगी। आप सब मेरा एक काम करोंगे...पोलिटिकल काम नहीं बताऊंगा मेरा निजी काम है आप घर घर जाइये और बुजुर्ग लोग है उनको कहिये कि, मोदी जी दुर्ग आये थे और उन्होंने आपको नमस्कार भेजा है।
रमन सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, दुर्ग जिले के किसान बहुत जागरूक है, बोनस के लिए तरसाने वाली कांग्रेस सरकार अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है और एक किश्त में पूरा बोनस दिया जायेगा और आदिवासियों के लिए चरण पादुका को जीवित किया जायेगा।
जय जोहार के साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, कि आज पीएम का आगमन छत्तीसगढ़ में हुआ है और आज आप लोगों की इतनी बड़ी संख्या में मौजूदगी से यह सिद्ध हो गया है कि, अब छत्तीसगढ़ से लबरा (झूठे) भूपेश बघेल की सरकार जाने वाली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।