सामूहिक आत्महत्या को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान RE
छत्तीसगढ़

सामूहिक आत्महत्या को लेकर छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ का बयान- केंद्र सरकार की महंगाई और बेरोजगारी सुसाइड का कारण

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिन सामूहिक आत्महत्या की खबर सामने आई थी। जिसको लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर तंज कसा है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • सामूहिक आत्महत्या को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जारी किया बयान।

  • दीपक बैज ने कहा- मोदी सरकार की महंगाई और बेरोजगारी सुसाइड का कारण

  • भाजपा सरकार बनने के बाद लोगों को योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिन सामूहिक आत्महत्या की खबर सामने आई थी। जिसको लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर तंज कसा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, भाजपा के सरकार बनने के बाद प्रदेश में आत्महत्या बढ़ी है। इसका कारण है केंद्र सरकार की महंगाई और बेरोजगारी।

दीपक बैज ने कही यह बात:

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बयान जारी करते हुए कहा कि, भाजपा की सरकार से हमारे प्रदेश की जनता हतोत्साहित है। इस पर हम जांच कमेटी गठित करेंगे। हमारी सरकार में एक बटन दबाने के बाद हितग्राहियों को पैसे जाते थे। भाजपा की सरकार बनने के बाद लाभ मिलना बंद हो गया है। यही लोगों के आत्महत्या का कारण है, सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक नही पहुंच पा रही है। इसी निराशा के कारण लगातार आत्महत्या बढ़ रही है।

दीपक बैज ने अपने बयान में आगे कहा कि, सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक नही पहुंच पा रही है। इसी वजह से निराश होकर आत्महत्या करने को मजबूर है। दीपक बैज ने कहा है कि, कांग्रेस इस मामले की जाँच के लिए एक कमेटी भी गठित करेगी।

गौरतलब है कि, कल रायपुर के मठपुरैना बीएसयूपी कॉलोनी में पति-पत्नी और बेटी ने खुदकुशी कर ली थी। तीनों ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। तीनों ने एक ही नायलोन की रस्सी से आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड करने वालों में लखन लाल सेन पिता भोकराम सेन (48), मृतिका रानू सेन पति लखन लाल सेन (42) और मृतिका पायल सेन पिता लखन लाल सेन (14) शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT