CM Bhupesh Baghel on PSC Sangram: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़ पीएससी रिजल्ट के विरोध में प्रदर्शन किया। इस पर सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मामले में बोलते हुए कहा कि, किसी नेता या फिर अधिकारी के बच्चे और रिश्तेदारों का सिलेक्शन हुआ है तो इसमें अपराध कौन सा हो गया। अगर कोई प्रक्रियात्मक त्रुटि है नंबर ज्यादा दे दिया या गलत ढंग से दे दिया गया। तो बताइए।
एक भी गड़बड़ी या कमी नहीं बता पाए भाजयुमो: CM बघेल
रायपुर में भाजयुमो के प्रदर्शन पर भूपेश बघेल ने कहा, रिजल्ट के 18 दिन के बाद भी कोई आरोप नहीं लगा पाए। एक भी गड़बड़ी या कमी नहीं बता पाए। इन्हें यहां बताना चाहिए कि कहां पर गड़बड़ी हुई है। किसी नेता या फिर अधिकारी के बच्चे और रिश्तेदारों का सिलेक्शन हुआ है तो इसमें अपराध कौन सा हो गया। अगर कोई प्रक्रियात्मक त्रुटि है नंबर ज्यादा दे दिया या गलत ढंग से दे दिया गया। तो बताइए।हम पहले दिन से बोल रहे हैं कि हम जांच करने के लिए तैयार हैं।
रमन सिंह के शासनकाल में परीक्षार्थी राज्यपाल और EOW के पास गए :
भूपेश बघेल ने कहा, चुनाव सामने हैं इसलिए युवाओं को गुमराह करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। किसी भी अभ्यर्थी ने अब तक कोई शिकायत नहीं की है। इससे पहले रमन सिंह के शासनकाल में जो परीक्षार्थी हैं, वे राज्यपाल के पास गए थे। EOW के पास गए थे लेकिन अभी तक 18 दिन बीतने के बाद भी कोई भी आवेदक या परीक्षार्थी शिकायत नहीं किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।