CM Bhupesh Baghel Statement on Mahadev Betting App  Raj Express
छत्तीसगढ़

Mahadev Betting App : हमने महादेव ऐप से जुड़े 450 लोग गिरफ़्तार कर लिए, आपने क्या किया? - CM भूपेश बघेल

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से की चर्चा।

  • सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ईडी भाजपा है और भाजपा ईडी है।

  • वायरल वीडियो पर सीएम बघेल ने कहा- कई कट-पेस्ट लगे हैं वीडियो में।

CM Bhupesh Baghel Statement on Mahadev Betting App : रायपुर, छत्तीसगढ़। हमने महादेव ऐप से जुड़े 450 लोग गिरफ़्तार कर लिए और 72 एफआइआर की गई, लेपटॉप और पैसे सब जब्त किये इसके साथ ही उसके खिलाफ लुकआउट भी छत्तीसगढ़ पुलिस जारी कर चुकी है लेकिन भारत सरकार ने अब-तक क्या किया है? यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही है। इसके अलावा सीएम बघेल भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है।

महादेव ऐप के संबंध में अपने खिलाफ ईडी की जांच पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "जब ईडी ने किसी को बदनाम करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, तो चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। प्रेस विज्ञप्ति ईडी द्वारा जारी की गई थी और वीडियो भाजपा द्वारा जारी किया गया था।"...ईडी भाजपा है और भाजपा ईडी है।''

वायरल हो रहे वीडियो पर सीएम बघेल ने कहा- ये जो नया बंदा गोदी मीडिया में दिखाया जा रहा है ये ED की प्रेस रिलीज़ में पहले दिन तो महादेव App का अधिकारी था दूसरे दिन ये महादेव App का मालिक बन गया और क्या ही आदमी है! अपने नौकर की शादी में 200 करोड़ खर्च करता है इसका वीडियो देखो, थूक गटक रहा है, कई बार वीडियो सेट कर रहा है, इतने कट-पेस्ट लगे हैं वीडियो में।

CM भूपेश बघेल BJP पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि, ये कैसा प्रतिबंध?अभी 17 नवंबर को चुनाव होते तक इनकी नई-नई स्क्रिप्ट प्रतिदिन आएगी अगर आरोप ही लगाना है तो मैं भी लगा देता हूँ- "BJP और ED मिलकर सट्टा App वालों को बचा रहे हैं" जिस App पर प्रतिबंध लगाने की बात ये कर रहे हैं, वो भारतीय सर्वर और प्ले स्टोर पर पहले से है ही नहीं। ये लोग APK फ़ाइल भेजकर सट्टा खिलवाते हैं। बैन लगाना है तो सभी ग्रुपों पर बैन लगाओ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT