लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की पहल, नक्सलियों की सूचना देने पर नकद इनाम और सरकारी नौकरी Raj Express
छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की पहल, नक्सलियों की सूचना देने पर नकद इनाम और सरकारी नौकरी

Lok Sabha Elections 2024 : छत्तीसगढ़ में अब तक 56 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है वहीं, 150 गिरफ्तार किये गए है और 250 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • नक्सल प्रभावित इलाके के 17 वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी।

  • अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंची इनाम घोषणा की सूचना।

  • लोकसभा चुनाव से पहले 56 नक्सलियों का एनकाउंटर और 150 गिरफ्तार।

Lok Sabha Elections 2024 : छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत नक्सलियों (Naxalites) की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 लाख रुपए इनाम और पुलिस की नौकरी दी जाएगी। इस इनाम की सूचना अब तक लगभग 35 हजार से अधिक लोगों के पास पहुंच चुकी है। स्थानीय लोग और युवा में इस सूचना को लेकर उत्साह और दिलचस्पी देखी जा रही है। लोकसभा चुनाव के पहले यह कवायद कवर्धा पुलिस (Kawardha Police) द्वारा की गई हैं। चुनाव के समय नक्सली मूवमेंट कम करने और चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसको ध्यान में रखकर इसकी शुरुआत की गई है। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अब तक 56 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है वहीं, 150 गिरफ्तार किये गए है और 250 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

दरअसल, देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) हो रहे है और नक्सलियों द्वारा चुनावों का लगातार विरोध किया जाता है। चुनाव नजदीक आते ही नक्सलियों द्वारा उपद्रव मचाना शुरू कर दिया जाता है। इसके अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत नक्सल इलाकों से नक्सली बॉर्डर पार कर अपने साथियों से कॉन्टेक्ट करने की भी कोशिश करते है। नक्सलियों का नामो-निशान मिटाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नक्सलियों को पकड़ने में मदद करने वालों को 5 लाख रुपये और पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है।

वांटेड नक्सलियों की सूची जारी

छत्तीसगढ़ में पुलिस ने कवर्धा नक्सल प्रभावित इलाके के वांटेड नक्सलियों की सूची जारी की है। इस सूची में 2 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के कुल 17 इनामी नक्सलियों के नाम शामिल हैं। इसके पहले इनमें नक्सलियों की संख्या 21 थी, लेकिन 5 नक्सलियों को पुलिस ने हाल ही में हुई मुठभेड़ में मार गिराया है। इन इनामी नक्सलियों की सूची को गांव- गांव में चस्पा किया गया है। साथ ही इनाम राशि और नौकरी से सम्बंधित पेम्पलेट भी बांटे जा रहे है। गौरतलब है कि, नक्सलियों के सरेंडर के लिए लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत तीन सालों में 800 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें कई इनामी नक्सली भी हैं। अब भी ये अभियान दंतेवाड़ा में चल रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों को इनाम की घोषणा की सूचना देते पुलिसकर्मी

इनाम देने की घोषणा पर एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने कहा कि, "नक्सलियों के बारे में जानकारी साझा करने वालों को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.'' सरकार द्वारा घोषित इनाम एक नक्सली के गिरफ्तार होने या मारे जाने पर सरकार की ओर से पांच लोगों को कांस्टेबल पद पर नौकरी दी जायेगी... पिछले तीन दिनों में यह सूचना 35,000 लोगों तक पहुंचायी गयी है "

इनाम की घोषणा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT