पूर्व CM बघेल ने नये साल पर श्रमिकों से की मुलाकात Raj Express
छत्तीसगढ़

New Year Celebration: पूर्व CM बघेल ने नये साल पर श्रमिकों से की मुलाकात, कहा- देश निर्माण में इनका अहम योगदान

New Year Celebration 2024 : नये साल के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिकों से मुलाकात कर उन्हें कम्बल बांटे और लड्डू से उनका मुँह भी मीठा कराया।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • नए साल एक अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने गरीबों में बांटे कम्बल।

  • भूपेश बघेल ने कहा- न्याय यात्रा में हम छत्तीसगढ़ को भी जोड़ेंगे।

  • अयोध्या में एयरपोर्ट बना है वह कब तक बचा रहेगा बिकने से यह बताएंगे?

New Year Celebration 2024 : रायपुर, छत्तीसगढ़। हर साल मुंह मीठा करके मजदूरों को कंबल बांटते हैं। देश के निर्माण में श्रम श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, नए साल की शुरुआत हर साल यही से करते हैं। यह बात छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को नए साल के पहले दिन के अवसर पर श्रमिकों से मुलाकात करने के बाद कही है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान श्रमिकों को कम्बल बांटे और उनका मुहं मीठा भी कराया।

नए साल के संकल्प पर पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, नए साल का संकल्प यही है कि छत्तीसगढ़ खुशहाल रहे, छत्तीसगढ़ के लोगों को कोई कष्ट ना हो, छत्तीसगढ़ प्रगति करें, यही हमारा संकल्प है। 2024 में चुनाव है वह भी नजदीक है उसके पहले 14 जनवरी से राहुल जी यात्रा शुरू कर रहे हैं। न्याय यात्रा में हम लोग शामिल होंगे और छत्तीसगढ़ को भी जोड़ेंगे।

पूर्व CM बघेल ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर बना है। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने कहा था न्यायालय का जो आदेश है इससे ना 1 इंच आगे ना पीछे होगा, वैसे ही लागू किया जाएगा। उस समय उन्होंने कहा था और हुआ भी यही यह लोग भले चीखते चिल्लाते रहे लेकिन न्यायालय के आदेश से ही राम मंदिर बन रहा है। जबरदस्ती श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। शुरू से ही हमारा स्टैंड रहा न्यायालय का आदेश हम मानेंगे आज ये लोग राजनीतिकरण कर रहे हैं, हवाई अड्डा बने कौन रोक रहा है लेकिन बेच क्यों रहे हो? हवाई अड्डा बन रहा है दूसरी तरफ बेच भी रहे हो, देश को बेचने में लगे हैं, अयोध्या में एयरपोर्ट बना है वह कब तक बचा रहेगा बिकने से यह बताएंगे?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT