20 Naxalites Surrendered in Sukma Raj Express
छत्तीसगढ़

Naxalites Surrendered in Sukma : पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर

20 Naxalites Surrendered in Sukma : नक्सलियों ने सुकमा के स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचकर एसपी किरण चव्हाण, एएसपी प्रभात कुमार के सामने आत्मसमर्पण किया है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • 5 महिलाओं समेत बीस नक्सलियों ने किया आत्म-समर्पण।

  • एसपी किरण चव्हाण और एएसपी प्रभात कुमार के सामने किया सरेंडर।

  • आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति का मिलेगा लाभ।

20 Naxalites Surrendered in Sukma : सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में शनिवार को 20 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा कि, इन नक्सलियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर करने का फैसला लिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 5 महिलायें शामिल है। नक्सलियों ने सुकमा के स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचकर एसपी किरण चव्हाण, एएसपी प्रभात कुमार के सामने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वाले सभी नक्सली जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे। अधिकारीयों ने कहा, सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले सहित अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और सुरक्षा जवान के दल द्वारा नक्सल उन्मूलन पूना नर्कोम अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सुरक्षा बल द्वारा नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने के लिए अपील कर रह है।

सरकार की पुनर्वास नीति

पुनर्वास नीति में आत्मसमर्पित नक्सल व्यक्तियों और परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रावधान बनाये गये है। पुनर्वास के निर्णय के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का प्रावधान है। पुनर्व्यस्थापन में कठिनाई होने पर राज्य स्तर पर अपर मुख्य या प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है। पुनर्वास नीति में विभिन्न विभागों द्वारा अनेक प्रकार की सुविधाओं का प्रावधान किया जाता है, जिसमें घर- रोजगार, बच्चों की शिक्षा समेत अन्य सुविधाएं शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT