Naxalites Killed Two Villagers Raj Express
छत्तीसगढ़

Naxalites Killed Villagers : पुलिस मुखबिरी करने के पर नक्सलियों ने सुकमा में की दो ग्रामीणों की हत्या

Naxalites Killed Two Villagers : नक्‍सलियों ने हत्या के बाद गोरखा ग्राम के पास उसके शव को फेंक दिया। नक्‍सलियों ने शव के साथ में एक पर्चा भी छोड़ा।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • नक्‍सलियों ने हत्या के बाद गांव के पास उसके शव को फेंक दिया

  • नक्सली संगठन के पामेड़ एरिया कमेटी ने हत्या की ली जिम्मेदारी।

  • सुकमा एसपी ने कहा, पुलिस कैम्प खुलने से बौखलाए नक्सली।

Naxalites Killed Two Villagers : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक गांव में नक्सलियों ने हमला बोल दिया है। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कथित तौर पर पुलिस मुखबिरी करने के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। नक्‍सलियों ने हत्या के बाद गांव के पास उसके शव को फेंक दिया। नक्‍सलियों ने शव के साथ में एक पर्चा भी छोड़ा।

जानकारी के अनुसार, मृतक ग्रामीणों का नाम सोढ़ी हूंगा और माड़वी नंदा है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों को घर से अगवा कर कुछ दूर ले जाकर उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सली संगठन के पामेड़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए प्रेस नोट भी जारी किया है।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों ग्रामीणों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। मौके से नक्सली पर्चा भी बरामद किया गया है, जिसमें दोनों ग्रामीणो पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप नक्सलियों ने लगाया है। इसके अलावा इसी गांव के रहने वाले पड़मा (पंगाल ड़ेंगाल) और देवे पर भी नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है और इस काम को छोड़कर साधारण जिंदगी जीने की चेतावनी दी है।

सुकमा एसपी ने कहा कि, ग्रामीण अपने क्षेत्र में विकास चाह रहे हैं और पुलिस कैंप खुलने से इसका समर्थन भी कर रहे हैं। ऐसे में नक्सली पुलिस कैम्प खुलने से बौखला गए है। फिलहाल अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT