CM बघेल और गृहमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि Social Media
छत्तीसगढ़

Naxal Attack in Dantewada: आज सीएम बघेल और गृहमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Naxalite Attack in Dantewada: CM बघेल और गृहमंत्री साहू ने पुलिस ग्राउंड कराली में श्रद्धांजलि सभा में शहीदों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद जवानों के परिजन भी मौजूद रहे।

Deeksha Nandini

Naxalite Attack in Dantewada: आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (State Home Minister Tamradhwaj Sahu) पुलिस ग्राउंड कराली (Police Ground Karali) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए और श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद शहीदों के परिवार जन को सांत्वना दी। श्रद्धांजलि के बाद जवानों के पार्थिव शरीर को अब उनके गृह ग्राम भेजा जा रहा है।

वीरता के पुण्य लेखे विजय के उदघोष,गीता के कथन तुमको नमन :सीएम बघेल

श्रद्धांजलि सभा में शहीद जवान के परिवार से बात करने के दौरान सीएम भूपेश बघेल भावुक हो गए। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि, है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं लिख चुकी है विधि तुम्हारी वीरता के पुण्य लेखे विजय के उदघोष, गीता के कथन तुमको नमन है। इसके अलावा सीएम बघेल और गृहमंत्री साहू ने शहीद जवानों के शव को कांधा देते हुए मुक्ति वाहन (Mukti Vahan) तक पहुंचाया।

सीएम बघेल ने शहीदों को दिया कंधा :

छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल और गृहमंत्री साहू ने श्रद्धांजलि सभा के उपरान्त शहीदों को पुलिस ग्राउंड से मुक्ति वाहन तक कंधा दिया, साथ ही परिवार जनों को इतने गहरे दुःख से उभारने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सीएम बघेल ट्वीट कर कहा- है नमन उनको कि जिनको काल पाकर हुआ पावन शिखर जिनके चरण छूकर और मानी हो गये हैं। कंचनी तन, चन्दनी मन, आह, आँसू, प्यार, सपने राष्ट्र के हित कर चले सब कुछ हवन तुमको नमन है। #दंतेवाड़ा

नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बता दें कि नक्लसलियों द्वारा लगाई आईईडी (IED) से डीआरजी के 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए। घटना अरनपुर के पेड़का रोड की है, इस घटना की पुष्टि एसपी ने की थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम बघेल शहीद जवानों के लिए गहरा दुःख प्रकट किया था। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत कर हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि शहीदों को सादर नमन, उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। नक्सली ने बौखलाहट में घटना को अंजाम दिया है, नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर CM बघेल

दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से हमारा मनोबल प्रभावित नहीं होगा और हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। शहीदों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के हमले में शहीद जवानों के आश्रितों को नियमानुसार मुआवजा और सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT