JP Nadda Pendra Public Meeting Raj Express
छत्तीसगढ़

JP Nadda in Pendra : भाजपा सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के विकास की कहानी लिख रही : राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

JP Nadda Pendra Public Meeting : 3100 रुपए धान खरीदी की मोदी जी की गारंटी पक्की है, लेकिन आप कांग्रेस को लेकर आये तो लूट की गारंटी पक्की है आपके ऊपर डाका डाला जायेगा।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • BJP सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख घर बनाने का होगा निर्णय।

  • कांग्रेस सरकार ने शराब , चावल , कोयला , गौठान , गोबर, शिक्षक ट्रांसफर में घोटाला किया।

  • जहाँ भाजपा होगी वहां विकास होगा और आपकी तरक्की होगी।

JP Nadda Pendra Public Meeting छत्तीसगढ़। हमारी सरकार ईमानदारी से काम करने वाली सरकार है जब कांग्रेस की सरकार थी तब सिर्फ घोटाले हुए कोयला और रेत घोटाला। अब हाईवे बन रहा है, केंद्र की भाजपा सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के विकास की कहानी लिखने में लगा है। छत्तीसगढ़ आगे बढ़कर आये भाजपा ऐसा मैप तैयार कर कर रही है। आदिवासियों के लिए पांच गुना बजट बढ़ाया गया है, छात्रवृत्ति को दोगुना किया गया है। नेशनल हेल्थ मिशन में 30 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री ने दिए है। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को छत्तीसगढ़ की पेंड्रा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, छत्तीसगढ़ का विकास के साथ 36 का आकंड़ा है। जहाँ कांग्रेस रहेगी वहां अनाचार, भ्रष्टाचार बेईमानी रहेगी। छत्तीसगढ़ को भाजपा ने ही बनाया है और भाजपा ही संवारेगी। कृषक उन्नत योजना के तहत भाजपा 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ 3100 रुपए में खरींदेगे। 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी। मोदी जी आपको पीएम आवास में मकान दिया था जिसमें 12 लाख मकान भूपेश बघेल ने रोक दिए थे।

उन्होंने आगे कहा कि, अब भाजपा की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख घर बनाएंगे जिसमें गैस चूल्हा, शौचालय और नल होगा। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4500 का बोनस और चरण पादुका योजना शुरू करेंगे। भूमिहीन किसानों को 10 हजार रुपए सालाना दिया जायेगा। आयुष्मान भारत के तहत अब 5 लाख से 10 लाख तक इलाज मुफ्त, पीएससी में युवाओं को नौकरी और घोटाले की जाँच और दोषियों को जेल की सजा होगी। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले बच्चियों को डेढ़ लाख रुपए फिक्स डिपोसिट पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना अब अगले पांच साल तक बढ़ाई जायेगी।

आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि,मोदी जी के राज में देश आगे बढ़ा है और लगातार तरक्की कर रहा है। इसके साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था में भी काफी सुधार आया है। आज भारत में गरीबी की रेखा से साढ़े 13 करोड़ लोग ऊपर उठ गए है जिससे अब 1 % से भी कम लोग अति गरीबी की श्रेणी में है। आप इन भाजपा प्रत्याशियों को जिताएंगे तो आपके लिए विकास की गारंटी पक्की है। 3100 रुपए धान खरीदी की मोदी जी की गारंटी पक्की है, लेकिन आप कांग्रेस को लेकर आये तो लूट की गारंटी पक्की है आपके ऊपर डाका डाला जायेगा।

आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने शराब , चावल , कोयला , गौठान , गोबर, शिक्षक ट्रांसफर में घोटाला और सीजीपीएससी घोटाला और अभी ताजा मामला महादेव घोटाला। इसमें पकड़े गए आरोपी ने बताया कि, 508 करोड़ रुपए चुनाव के लिए भूपेश बघेल ने लिए है अगर घोटाले नहीं करवाना है तो प्रबल, प्रताप और प्रणव को वोट देकर जिताना है। बघेल ने कहा था कि, बेरोजगारी भत्ता देंगे, 50 हजार ट्राइबल शिक्षकों की भर्ती होगी, गैस सिलेंडर देंगे, बहनों को 500 रुपए महीना भत्ता देंगे...। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू है। जहाँ कांग्रेस होगी वहाँ लूट-मार, भ्रष्टाचार होगा। जहाँ भाजपा होगी वहां विकास होगा और आपकी तरक्की होगी, इसलिए आपको भाजपा को वोट देना है और भारी मतों से विजयी बनाना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT