नए फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण RE
छत्तीसगढ़

सांसद सुनील सोनी ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर किया नए फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण

Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन में नया फुट ओवरब्रिज बनाया गया है। इस नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण आज सांसद सुनील कुमार सोनी ने किया।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • रायपुर रेलवे स्टेशन पर नया फुट ओवरब्रिज बनाया गया है।

  • सांसद सुनील सोनी ने किया नए फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण।

  • अब किसी भी प्लेटफार्म पर पहुंच सकते हैं यात्री।

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर रेलवे स्टेशन में नया फुट ओवरब्रिज बनाया गया है। इस नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण आज सांसद सुनील कुमार सोनी ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा उपस्थित रहे। बता दें, पहले दुर्ग और बिलासपुर छोर पर फुट ओवरब्रिज थे, इसलिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी, इसे ध्यान में रखकर नया फुट ओवरब्रिज बनाया गया है।

सांसद सुनील सोनी ने कही यह बात:

फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, "अब रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट से भी बेहतर है। ढाई साल में एक मॉडल स्टेशन में रूप में लोकार्पण कर देंगे। उन्होंने कहा कि, रायपुर लोकसभा में 8 स्टेशन है, सब का काम तेजी से होगा। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शायराना ट्वीट पर सांसद सोनी ने कहा, भूपेश बघेल अभी भी बेहोशी से बाहर नहीं निकले हैं, हमारे सीएम ने शपथ ले लिया है और एक मोदी गारंटी है।"

लगातार ट्रेनों के रद्द होने पर बोले सुनील सोनी:

वहीं, सुनील सोनी ने लगातार ट्रेनों के रद्द होने पर कहा कि, रेल अपडेट हो रहा है, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर होगा। पिछली बार रेल विभाग को मात्र 300 करोड़ रुपए मिला था। 6 हजार करोड़ रुपए पीएम मोदी ने दिया है। वंदे भारत और दुरंतो जैसी ट्रेनें छत्तीसगढ़ में दौड़ेंगी, समय पर गंतव्य को पूरा करेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT