मोहन मरकाम ने राजभवन में ली मंत्री पद की शपथ Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

मोहन मरकाम ने राजभवन में ली मंत्री पद की शपथ, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्र ने दिलाई शपथ

कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ली। विधायक मोहन मरकाम को राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • रायपुर के राजभवन में सपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

  • मोहन मरकाम ने ली मंत्री पद की शपथ

  • राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्र ने दिलाई शपथ

  • समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रहे मौजूद

रायपुर, छत्तीसगढ़। आज रायपुर के राजभवन में सपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्र मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ली। मोहन मरकाम इस मौके पर जोधपुर सूट पहनकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे थे। बता दें, मोहन मरकाम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्र ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री के अलावा ये लोग रहे मौजूद:

बता दें कि, शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई विधायक मौजूद थे। शपथ लेने के बाद मरकाम ने मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ मंत्रियों से आशीर्वाद लिया। मरकाम को आदिम जाति कल्याण विभाग सौंपने की चर्चा चल रही है।

बता दें, छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं। चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं, लेकिन ठीक इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 13 जुलाई को इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद मोहन मरकाम को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। मोहन मरकाम को आदिम जाति कल्याण विभाग मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को स्वास्थ्य के साथ ऊर्जा का जिम्मा दिया जा सकता है। ताम्रध्वज साहू को कृषि विभाग मिल सकता है। वहींरवींद्र चौबे से कृषि विभाग लेकर शिक्षा विभाग की जवादारी दी जा सकती है, शाम तक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT