BJP Taunts on Congress  RE
छत्तीसगढ़

मंत्री रविशंकर- मीनाक्षी लेखी ने CM बघेल पर साधा निशाना, कहा- ईडी से परेशानी होती है, तो भ्रष्टाचार मत करिए

BJP Taunts on Congress : केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ED और आयकर के नाम से कौन डरेगा, जिसने चोरी की उसे पुलिस से डरना ही चाहिए।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सीएम बघेल पर साधा निशाना।

  • मिनाक्षी लेखी ने कहा- जिसने काला धन अर्जित किया उसे ED और IT से डरना चाहिए।

  • रविशंकर प्रसाद ने कहा, ईडी से परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत करिए।

BJP Taunts Congress : छत्तीसगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का आज छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन है। शुक्रवार को मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएम भूपेश बघेल के ईडी वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने बोला कि, ईडी से परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत करिए। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ED और आयकर के नाम से कौन डरेगा, जिसने चोरी की उसे पुलिस से डरना ही चाहिए। बता दें, मिनाक्षी लेखै आज छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, छत्तीसगढ़ से एक भावनात्मक लगाव है। मैंने पहले भी कहा था, मैं यहां प्रभारी रहा हूं, यहां के कार्यकर्ताओं को जानता हूं माहौल जानता हूं, आपको भी जानता हूं, अच्छा लगता है। जा रहा हूं प्रचार करने, पूरा विश्वास है, हर दिन जो स्थिति बदल रही है हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं, हमारे प्रत्याशी निर्णायक जीतेंगे।

प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग द्वारा कारण बताओ नोटिस दिए जाने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, चुनाव आयोग ने कहा है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन शिष्टाचार का पालन करना चाहिए। प्रियंका गांधी जिस जगह पर हैं उनकी अपनी क्षमता कितनी है इस पर चर्चा होनी चाहिए। वह इसलिए है कि वह एक प्रधानमंत्री की पुत्री हैं एक प्रधानमंत्री की पोती हैं इतने प्रधानमंत्री को देखा है, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के प्रति कैसे सम्मान से बात करें, आलोचना भी होनी चाहिए, लेकिन उसकी भी मर्यादा होनी चाहिए लिफाफा बाजी की राजनीति अब खत्म हो गई है।

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल के बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ED और आयकर के नाम से कौन डरेगा, जिसने चोरी की उसे पुलिस से डरना ही चाहिए, जिसने काला धन अर्जित किया है उसे ED और आयकर विभाग से डरना ही चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT