Mohan Markam Threshed The Paddy Raj Express
छत्तीसगढ़

मंत्री मोहन मरकाम ने पहले संविधान दिवस पर अंबेडकर को याद किया फिर अपने खेत में धान मिज़ाई में दिया सहयोग

Mohan Markam Threshed The Paddy : इस दौरान मंत्री मोहन मरकाम धान की गठरी उठाकर मशीन पर खड़े व्यक्ति को दे रहे है। इसकी तस्वीर मंत्री मोहन मरकान ने साझा की है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • संविधान दिवस पर मंत्री मोहन मरकाम ने ली संविधान की रक्षा का प्रण

  • मोहन मरकाम ने चुनाव के बाद की धान की मिजाई।

  • पैतृक गाँव टेडमुंडा पहुंचे मंत्री मोहन मरकाम।

Mohan Markam Threshed The Paddy : रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट मंत्री रहे मोहन मरकाम ने रविवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद किया। इसके बाद अपने पैतृक गाँव टेडमुंडा पहुंचकर धान मिज़ाई का काम किया।

मोहन मरकाम ने की धान मिजाई :

मंत्री मोहन मरकाम रविवार को चुनाव से फुरसत होने के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे, यहाँ उन्होंने अपने खेतों में डेरा डाला, जहाँ कई मजदूर धान की मिज़ाई कर रहे थे। उन्हें देख मंत्री मोहन मरकाम भी उन्ही के संग काम में करने लगे। इस दौरान मंत्री मोहन मरकाम धान की गठरी उठाकर मशीन पर खड़े व्यक्ति को दे रहे है। इसकी तस्वीर मंत्री मोहन मरकान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।

मोहन मरकाम ने ज़िला मुख्यालय कोंडागाँव में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने संविधान की रक्षा का प्रण लेते हुए कहा कि, सभी देश एवं प्रदेशवासियों को संविधान दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जो हम सभी को एक समान रूप से अपने विचारों को व्यक्त करने तथा अन्य मौलिक अधिकारों का निर्वहन करने की स्वतंत्रता देता है। आइये आज संविधान दिवस के अवसर पर हम अपने अधिकारों की एवं संविधान की रक्षा हेतु संकल्प लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT