राजधानी में बना रिकॉर्ड Raj Express
छत्तीसगढ़

राजधानी में बना रिकॉर्ड, 1100 योग साधकों ने सेतुबंध आसन लगाकार किया योग....

Mass Yoga Practice Program Raipur: छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत तमाम समाज के पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे।

Deeksha Nandini

Mass Yoga Practice Program Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग ने रविवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योग्यभास कार्यक्रम में एक साथ 1100 योग साधकों के सेतुबंध आसन का प्रदर्शन किया, जिसे गोल्डन बुक ऑल वर्ल्ड रिकॉर्ड के दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ योग आयोग पहले भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बना चुका है।

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्वनोई ने विश्व रिकार्ड की घोषणा करने के साथ छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा को प्रोविज़नल सर्टिफिकेट सौंपा। संख्या की पुष्टि होने के बाद फाइनल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत तमाम समाज के पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे। तिरंगा के तीन रंगों के लेयर में श्रंखला बनाई गई थी। आयोजन में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विधायक कुलदीप जुनेजा उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ योग आयोग का मूल उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली और निरोग जीवन जीने के लिए योग से परिचित कराना है। छत्तीसगढ़ योग आयोग देश का प्रथम योग आयोग है, जो अपने गठन के पश्चात लगातार लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर रहा है। इसके लिए प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश के विभिन्न शहरों के गार्डनों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों एवं कॉलेजो में निःशुल्क योग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT