कोड़ातराई में आयोजित 'भरोसे का सम्मेलन' में शामिल हुए सांसद मल्लिकार्जुन खरगे RE
छत्तीसगढ़

LIVE: 'भरोसे का सम्मेलन' में शामिल हुए मल्लिकार्जुन खरगे, चुनावी सभा को किया संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। बता दें, मल्लिकार्जुन खरगे का ओपीजिंदल एयरपोर्ट पहुँचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वागत किया।

Sudha Choubey

उन्होंने कहा कि, "मणिपुर में पिछले 6 महीने से दंगे-फसाद हो रहे हैं। राहुल जी और हमारे कई नेता वहां होकर आ गए, लेकिन मोदी जी यहां सूट-बूट में घूम रहे। उनके चुप बैठने के कारण वहां ऐसा हो रहा है। उन्हें छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान में कम से कम एक मी​टिंग कम करके मणिपुर जाना चाहिए।"

खड़गे ने आगे कहा कि, "मोदी जी ने रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन के वक्त हमारे नेताओं पर ईडी और आईटी के छापे पड़वाए। दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों को धमती देते हैं। मेरी बात नहीं सुनेगो तो ईडी और आईटी को लगाने की बात कहते हैं। मोदी जी जब-जब छत्तीसगढ़ आते हैं, कांग्रेस सरकार को बदनाम करके जाते हैं। देश की सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी बेचने का काम कर रहे हैं। एलआईसी, बीएसएनल सबका उन्होंने निजीकरण कर दिया। वे एक अच्छे इंस्टीट्यूशन को खराब कर देते हैं।"

उन्होंने इस दौरान कहा कि, "दो लोग ही केंद्र सरकार चलाते हैं, एक हैं मोदी जी और दूसरा अमित शाह हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेरोजगार रखना, लोगों को सताना भाजपा की गारंटी है। केंद्र से पैसा आए या न आए, भूपेश बघेल अपना काम कर रहे, मनरेगा से लाखों लोगों को काम मिल रहा।"

भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ के लोगों की आमदनी बढ़ी है: मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे ने कहा कि, "मोदी जी कहते हैं छत्तीसगढ़ में करप्शन है, 15 साल में भाजपा ने क्या किया। धान खरीदी की लिमिट से भी ज्यादा खरीदी भूपेश सरकार ने की, भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ के लोगों की आमदनी बढ़ी है। छत्तीसगढ़ में पांच साल में 40 लाख लोग गरीबी से ऊपर उठे हैं। केंद्र सरकार जो कहती है उससे कहीं ज्यादा आगे जाकर छत्तीसगढ़ सरकार करती है, मोदीजी को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए।"

मोदी जी हमेशा झूठ बोलते हैं, वे झूठों के सरदार हैं: मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने इस भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। मल्लिकार्जुन खरगे ने संबोधित करते हुए कहा कि, मोदी जी हमेशा झूठ बोलते हैं, वे झूठों के सरदार हैं। छत्तीसगढ़ में धान खरीदने की बात कहते हैं, 15-15 लाख देने की बात कही थी, किसी को मिला क्या। प्रधानमंत्री मोदी यहां आते हैं तो जल, जंगल, जमीन के बारे में कुछ नहीं बोलते सिर्फ छत्तीसगढ़ की सरकार को गालियां देते हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यक्रम को किया संबोधित:

भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "छत्तीसगढ़ में यह जो भरोसे का सम्मेलन चलाया जा रहा है, जिसमें हमारे सभी नेताओं ने भाग लिया। ऐसा सम्मेलन शायद देश के किसी कोने में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि, यह पहली बार है, हर जगह भरोसे का सम्मान, यहां छत्तीसगढ़ में हो रहा है और इसका नेतृत्व भूपेश बघेल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, भरोसे का सम्मेलन के बजाय भरोसे का अनुष्ठान सम्मेलन किया जाये, क्योंकि भरोसे का अनुष्ठान करके, गरीबों को पैसे देकर, महिलाओं की मदद करके, किसानों का साथ दिया इसलिए भरोसा का अनुष्ठान सम्मलेन।"

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को किया संबोधित:

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, रायपुर, रायगढ़ और जगदलपुर में मोदी जी झूठ बोलकर गए। प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आके लबारी और झूठ बोलके जाते, मोदी धान खरीदी, गोबर खरीदी, पीएसएसी, नगरनार सब बर झूठ बोला थे। केंद्र सरकार धान खरीदती है, तो इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है। अगर वो धान खरीदते हैं, तो जब डबल इंजन की सरकार थी, तो बोनस बंद क्यों किया गया। रमन कार्यकाल में प्रति एकड़ 10 क्विंटल धान खरीदी की गई थी।

भरोसे का सम्मेलन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, "पूरे देश में किसानों के हित के लिए जैसी नीतियां छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनाई है, वैसी अब तक किसी राज्य ने नहीं अपनाई ना ही हिम्मत कर पाया।" वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, "ईडी और आईटी के जरिए कांग्रेस सरकार को डराने का काम कर रही केंद्र सरकार।" वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बयान देते हुए कहा कि, "छत्तीसगढ़ में ​कांग्रेस सरकार ने भूमिहीनों के लिए योजना बनाई, 7000 रुपए का सहयोग किया।"

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के कोड़ातराई में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश के 82 चयनित विकासखंडों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया। इसके अलावा सरकार की योजनाओं के 3088 हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपए की सामग्री और सहायता राशि वितरित की।

सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। राजगीत के साथ हुई भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत।

ग्राम-कोड़ातराई में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम परिसर में लगाए गए, विभिन्न विभागीय स्टॉलों का सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ किया निरीक्षण।

सांसद मल्लिकार्जुन खरगे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोड़ातराई में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। आज भरोसे का सम्मेलन में खरगे के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम (जैतखंभ) का शिलान्यास होगा। इस दौरान शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपये की सामग्री व योजनान्तर्गत सहायता राशि वितरित भी की जाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। बता दें, नेता प्रतिपक्ष, राज्यसभा मल्लिकार्जुन खरगे का ओपीजिंदल एयरपोर्ट पहुँचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया आत्मीय स्वागत। उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री, सांसद दीपक बैज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी खरगे का स्वागत किया।

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।

  • भूपेश बघेल ने किया आत्मीय स्वागत।

  • कोड़ातराई में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए सांसद मल्लिकार्जुन खरगे और सीएम बघेल।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT