घने कोहरे के चलते बलरामपुर में बड़ा हादसा RE
छत्तीसगढ़

घने कोहरे के चलते बलरामपुर में बड़ा हादसा, छत्तीसगढ़ से वृंदावन जा रही टूरिस्ट बस पलटी

छत्तीसगढ़ में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन जा रही टूरिस्ट बस विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में पलट गई।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • घने कोहरे के चलते बलरामपुर में बड़ा हादसा।

  • छत्तीसगढ़ से वृंदावन जा रही टूरिस्ट बस पलटी।

  • हादसे में छत्तीसगढ़ के कई श्रद्धालु हुए घायल।

बलरामपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर वृंदावन जा रही टूरिस्ट बस विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में कई श्रद्धालुओं घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए सभी को इलाज के लिए वाड्राफनगर के सिविल अस्पताल में पुलिस की मदद से भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, बस में लगभग 40 से 50 सवारी मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से श्रद्धालुओं को लेकर मंगलम बस वृंदावन जा रही थी। इस दौरान बलरामपुर जिले के खरहरा नदी के समीप वाड्रफनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत विजिबिलिटी कम होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही वाहन के कारण टूरिस्ट बस पलट गई। बस में सवार को लोग हादसे में घायल हो गए हैं। सभी घायलों का प्रारंभिक इलाज वाड्राफनगर के सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है।

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए वाड्राफनगर पुलिस चौकी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि, बस में जितने भी लोग बस में सवार थे। उन लोगों को वाड्रफनगर लाया जा रहा है और घायलों को भी समुचित इलाज कराया जा रहा है। चूंकि ठंड और कोहरे के कारण यह घटना की आशंका जताई जा रही है।

कैसा है छत्तीसगढ़ का मौसम:

वहीं, अगर छत्तीसगढ़ के मौसम के बारे में बात करे, तो पश्चिमी विक्षोभ पर निर्मित होने के साथ ही एक बार फिर से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने लगा है। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सुबह और शाम ज्यादा ठंड पड़ रही है। दोपहर के वक्त हल्की धूप निकलने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग के 11 जनवरी से एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिलेगा। 11 जनवरी से 15 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी। इसके साथ ही कबीरधाम जिले और उसे लगे क्षेत्र में हल्की बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT