Jaggi Murder Case मुख्य आरोपी Yahya Dhebar ने किया सरेंडर, गिरफ्तारी वारंट किया था जारी  Raj Express
छत्तीसगढ़

Jaggi Murder Case मुख्य आरोपी Yahya Dhebar ने किया सरेंडर, गिरफ्तारी वारंट किया था जारी

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • 15 अप्रैल को जग्गी पर गोली चलाने वालों ने किया था सरेंडर।

  • कोर्ट ने दोषियों को सरेंडर करने के लिए तीन सप्ताह का दिया था समय।

Jaggi Murder Case Accused Yahya Dhebar Surrendered : रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के चर्चित रामावतार जग्‍गी हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, इस मर्डर केस के मुख्य आरोपी याहया ढेबर ने हाईकोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने जग्‍गी हत्‍याकांड के दोषियों की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखते हुए सभी दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने हत्‍याकांड मामले की सुनवाई करते हुए पांच दोषियों को सरेंडर के लिए तीन सप्‍ताह का समय दिया था। इनमें क्राइम ब्रांच के प्रभारी रहे आरसी त्रिवेदी, तत्कालीन मौदहापारा थाना प्रभारी वीके पांडे, सीएसपी कोतवाली अमरीक सिंह गिल, सूर्यकांत तिवारी सहित याहया ढेबर शामिल हैं।

बता दें कि, जग्गी हत्याकांड का मुख्य आरोपित याहया ढेबर रायपुर के मौजूदा मेयर एजाज ढेबर के भाई है। वो पांच भाई है जिनमें से एक भाई अनवर ढेबर शराब कारोबारी है, जिसे छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में ईडी ने मई 2023 को गिरफ्तार किया था।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद जग्गी को शूट करने वाले दो आरोपियों चिमन सिंह और विनोद सिंह राठौर ने 15 अप्रैल को सरेंडर किया था। जग्गी हत्याकांड के शूटर्स ने रायपुर में विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा की कोर्ट में सरेंडर किया था। हालांकि अभी भी इस मामले में 24 दोषियों का सरेंडर करना बाकी है। गौरतलब है कि, 21 साल पहले छत्तीसगढ़ में जोगी शासनकाल के दौरान 4 जून 2003 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता रामावतार जग्‍गी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT