Mahasamund Blast News RE
छत्तीसगढ़

Mahasamund Blast News: उपसरपंच के घर के बाहर हुआ धमाका, गांव में दहशत का माहौल

Mahasamund Blast News: पूर्व उप सरपंच के घर को उड़ाने की कोशिश की गई। पूर्व उपसरपंच के घर के बाहर जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसे देख लोग दहशत में आ गए।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • महासमुंद जिले के टेमरी गांव में उपसरपंच के घर के बाहर हुआ धमाका।

  • धमाके से आसपास के घरों में आई दरारें।

  • सूचना के बाद कोमाखान पुलिस मौके पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।

  • SP ने धमाके की वजह को आपसी विवाद का मामला बताया है।

महासमुंद, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं। सभी पार्टियां चुनाव में जीत हासित करने के लिए कोई कसर नहीं रख रहें हैं। इसी बीच खबर आई है कि, पूर्व उप सरपंच के घर को उड़ाने की कोशिश की गई। पूर्व उपसरपंच के घर के बाहर जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसे देख लोग दहशत में आ गए।

जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में पुलिस को सरपंच के घर के बाहर तार बिछा हुआ मिला है। धमाका इतना तेज था कि, उपसरपंच के घर के अलावा आसपास के घरों में भी दरारें आ गई है। घटनास्थल पर मौजूद कोमाखान पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि, गांव के उपसरपंच राधे लाल साहू के घर के कालम पर आइडी लगाकर इसे ब्लास्ट किया गया। घटना के दौरान घर के भीतर बच्चे सहित चार सदस्य सोए थे। हालांकि, घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। इस पूरे मामले की जांच में कोमाखान पुलिस जुटी हुई है। इस जबरदस्त विस्फोट से उपसरपंच और कुछ अन्य के घरों में दरारे भी पड़ी है। वहीं, जांच से पता चला है कि, दौरान घर के पीछे तार बिछा मिला। वहीं, SP ने धमाके की वजह को आपसी विवाद का मामला बताया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT