हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी की कार्रवाई।
महादेव बेटिंग ऐप मामले में सट्टेबाज रवि उप्पल पर ईडी ने कसा शिकंजा।
रवि उप्पल की भाभी के घर ED का नोटिस।
भिलाई, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में ईडी महादेव बेटिंग ऐप मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दें, महादेव एप मामले में के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर ईडी शिकंजा कसते हुए, उनसे जुड़े लोगों और उसकी प्रापर्टी की खोजबीन शुरु कर दी है। ऐसे में ED ने सट्टा ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल की भाभी प्रेरणा उप्पल के नाम से नोटिस जारी किया है। यह नोटिस प्रेरणा उप्पल और पति राहुल उप्पल के घर पर चस्पा किया गया है।
बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज नेहरू नगर स्थित जूस फैक्ट्री में छापा मारा है। ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दबिश देकर कंपनी के डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को अपने कब्जे में लिया। ईडी की टीम बीते दिन शुक्रवार को भिलाई के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची थी। जहां पुराने सटोरियों के घर और जूस फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई कर दस्तावेज खंगाले गए। जिस घर में नोटिस चस्पा किया गया है वहां भी करीब 1 साल से ताला लगा हुआ है। दुर्ग पुलिस ने भी ED के आने की पुष्टि की है।
जानकारी के लिए बता दें कि, ईडी उनसे ऑनलाइन सटोरिया सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ उसके कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम अब दुबई में बैठे महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ शिकंजा कसने लगी है। ईडी उनसे ऑनलाइन सटोरिया सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ उसके कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।