Maa Mahamaya Airport Raj Express
छत्तीसगढ़

Maa Mahamaya Airport: सरगुजा की एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Deeksha Nandini

Maa Mahamaya Airport: छत्तीसगढ़ मे दिनों दिन प्रदेश विकास की सीढ़ियों पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है कैसे में अंबिकापुर एयरपोर्ट का उन्नयन कार्य पूरा हो चुका है साथ ही इसके लैंडिंग टेस्टिंग भी की जा चुकी है। इसके अलावा आज इस एयरपोर्ट से सीएम बघेल ने भी उड़ान भरी है साथ ही उन्होंने इस उन्नयन कार्य की तारीफ करते हुए जल्द ही दिल्ली बनारस और रायपुर जैसे शहरों के लिए भी विमान शुरू करने की बात कही।

अट्ठारह सौ मीटर एयर स्ट्रिप :

शनिवार को यह एयरपोर्ट बड़े विमानों को उतारने के लिए भी तैयार हो गया है। 48 करोड़ रुपये की लागत से बनी अट्ठारह सौ मीटर एयर स्ट्रिप से यह संभव हो गया है। यह पूरा क्षेत्र 374 एकड़ में है और भविष्य में अधिक संख्या में बड़े विमानों के उतारने के लिए हमने एयरपोर्ट के अधिक विकास के लिए भी कार्य योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।बता दें कि 3 दिन बाद डीजीसीए की टीम यहां निरीक्षण के लिए आने वाली है। इसके तुरंत बाद लाइसेंस के लिए आवेदन लगा दिया जायेगा और लाइसेंस के आवेदन लगाने के बाद सामान्यतः 25 दिनों में लाइसेंस जारी हो जाता है।

दिल्ली बनारस और रायपुर की फ्लाइट होंगी शुरू :

अंबिकापुर से दिल्ली बनारस और रायपुर की फ्लाइट शुरू करने का सुझाव विमानन मंत्रालय को देंगे। सुझाव के स्वीकृत हो जाने से इस क्षेत्र में पर्यटन के विकास की बड़ी संभावनाएं बनेंगी। 3 दिन बनारस की फ्लाइट और 3 दिन दिल्ली की फ्लाइट आरंभ होने से सरगुजा की सुंदरता विमानन रूट के माध्यम से भी उपलब्ध हो जाएगी और लोग सहजता से सरगुजा पहुंच पाएंगे।

बड़े पैमाने पर पहुंचेंगे टूरिस्ट :

अक्टूबर-नवंबर का समय सरगुजा को देखने के लिए सबसे अच्छा समय होता है विमानन सुविधा आरंभ होने से यहां पर बड़े पैमाने पर टूरिस्ट इस मौके पर पहुंचेंगे। यहां रामवन गमन पथ भी पर्यटक देख सकेंगे। सरगुजा का स्वर्ग जैसा दृश्य देख सकेंगे, साथ ही शानदार एयर स्ट्रिप बन जाने से स्मूथ लैंडिंग हो रही है। सरगुजा की खूबसूरती विलक्षण है और अब विमानन सुविधा उपलब्ध होने से पूरे देश के पर्यटक यहां के जंगल और पहाड़ियां की प्राकृतिक सुंदरता निहार सकेंगे। वे मैनपाट देख सकेंगे और सरगुजा में रामगढ़ की पहाड़ियां देख सकेंगे। इसके साथ ही तातापानी के गर्म जल के स्रोत भी देख सकेंगे। इस तरह से सरगुजा पर्यटन नक्शे में तेजी से प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित होगा।

सीएम बघेल ने कही यह बात :

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा एयरपोर्ट देश के सबसे पुराने एयरपोर्ट में से एक है। आजादी के बाद 1950 में यहां डब्ल्यूबीएम एयरपोर्ट बनाया गया था। 1974 में इंदिरा जी यहां आईं थीं। अब जब यह एयरपोर्ट विकसित हो गया है तो निजी विमान भी यहां उतर सकेंगे और बड़े विमानों की लैंडिंग से सरगुजा के पर्यटन का तेजी से विकास होगा। जल्द ही दिल्ली बनारस और रायपुर जैसे शहरों के लिए भी विमान शुरू करने का प्रस्ताव रखेंगे विमानन सुविधा आरंभ होने से यहां पर बड़े पैमाने पर टूरिस्ट इस मौके पर पहुंचेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT