Lok Sabha Election 2024 3rd Phase : छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर 7 मई को Voting, मतदान दल रवाना Raj Express
छत्तीसगढ़

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase : छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर 7 मई को Voting, मतदान दल रवाना

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में मतदान होंगे, इनमें 1072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • सोमवार को मतदान दल वोटिंग कराने के लिए रवाना।

  • तीसरे चरण में 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में होगी वोटिंग।

  • शांतिपूर्ण चुनाव के लिए की CRPF के साथ जिला पुलिस बल की तैनाती।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting : रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीट पर 7 मई मंगलवार को वोटिंग की जाएगी। सभी लोकसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए सोमवार को मतदान दल को मतदान सामग्री वितरित कर रवाना कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में मतदान होंगे, इनमें 1072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 7887 मतदान केंद्रों की वेवकास्टिंग निर्वाचन आयोग करेगा। वहीं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए CRPF के साथ जिला पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।

जानकारी के अनुसार, रायपुर लोकसभा के 857 मतदान केंद्र में महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई। 42 प्रतिशत से अधिक मतदान बूथ की जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी। 7 लोकसभा सीटों में एक करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Lok Sabha Election 2024 3rd Phase) में 3 लाख 98 हजार युवा मतदाता वोट डालेंगे। रायपुर और बिलासपुर लोकसभा में 3 बैलट यूनिट का उपयोग होगा। 7 लोकसभा में 18 जिलों में 382 शेडो मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीट पर 75.16 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। जिसमें सबसे अधिक जिसमें सबसे अधिक मतदान 76.16% राजनांदगांव लोकसभा सीट पर हुआ। वहीं पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर कुल 67.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

तीसरे चरण में बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्कर

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की शेष सात सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा, सरगुजा और रायगढ़ पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है। दोनों प्रमुख पार्टियों ने सातों सीट पर अपने बड़े- बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है। पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में इन सात सीट में से छह सीट बीजेपी के खाते में गई थीं, वहीं एक सीट कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के सामने चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत को मैदान में उतारा था। छ्त्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की सात सीटों पर रोचक मुकाबला होने वाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT