Lok Sabha Election 2024 Raj Express
छत्तीसगढ़

Lok Sabha Election 2024 : पहले और दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, नक्सली इलाकों में 3 बजे तक वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 : बस्तर निर्वाचन क्षेत्र के कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में 19 अप्रैल को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • दंतेवाड़ा - बीजापुर में सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान होंगे।

  • प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को डाले जायेंगे।

Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले और दूसरे चरण के लिए शेड्यूल जारी कर दिए है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग मात्र 8 घंटे यानी सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी, जिसके बाद वोटिंग प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। जारी अधिसूचना के अनुसार, बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में 19 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे।

इसी तरह बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगाव निर्वाचन क्षेत्र में होना है। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा तय किये गए शेड्यूल के अनुसार, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरूद और धमतरी में मतदान सुबह सात बजे से शाम 6बजे तक वहीं बिंद्रानवागढ़ के 9 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक जबकि शेष मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान होगा इसके अलावा मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सिहावा, संजारी बालोद, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा। अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT