रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी है। चुनाव से पहलेपक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बिच बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कांग्रेस के नियुक्ति पत्र विवाद पर तंज कसा है।
नारायण चंदेल ने जारी किया बयान:
बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बयान देते हुए कहा कि, "कांग्रेस की सरकार में नक्सलवाद तेजी से बढ़ा है। माओवादी रोज नई घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पिछले साढ़े 4 साल से बीजेपी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। उन्हे कार्यक्रमों में जाने से रोका जा रहा है। धमकी भरा पत्र दिया जा रहा है। लोकतंत्र में यह कहीं पर भी उचित नहीं है। यही टारगेट किलिंग है, बस्तर में कानून व्यवस्था का राज नहीं नक्सलियों का राज है, नक्सलियों के खिलाफ कांग्रेस किस तरह निर्णायक लड़ाई लड़ेगी?"
नियुक्ति पत्र विवाद को लेकर कही यह बात:
वहीं, नियुक्ति पत्र को लेकर कांग्रेस संगठन में हुए विवाद पर नारायण चंदेल ने कहा कि, "कांग्रेस की आंतरिक स्थिति ठीक नहीं हैं, किसी नेता में संवाद और संपर्क नहीं है। बड़े नेताओं में इतनी गुटबाजी है तो निचली स्तर पर एक निर्णय से क्या स्थिति होगी?"
नेता प्रतिपक्ष ने दो केंद्रीय मंत्रियों के आगमन पर बीजेपी की तैयारी को लेकर कहा कि, "महासंपर्क अभियान के तहत छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। अमित शाह के दौरे से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी आएं, उन्हें कौन रोका है। राष्ट्रीय नेताओं का दौरा होना चाहिए, प्रदेश के हालात की जानकारी मिलती है। मोदी सरकार के गठन के बाद छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे हुए है, जैसे पहले कभी नहीं हुए।"
वहीं, 15 विपक्षी दलों की बैठक पर नारायण चंदेल ने कहा कि, "उनकी कवायद पिछले 4 साल से चल रही है, लेकिन इन 15 विपक्षी पार्टियों का प्रधानमंत्री कौन होगा? हमारा तय है कि, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।