हाइलाइट्स
जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन की बैठक में घुसा बदमाश।
बदमाश ने जन्माष्टमी न मनाने की दी चेतावनी।
समिति के सदियों ने थाने में की शिकायत।
Warning Against Celebrating Krishna Janmashtami 2023: जशपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के लोगों को जन्माष्टमी न मनाने की चेतावनी दी गई। बदमाशों ने जन्माष्टमी के आयोजन के लिए की जा रही बैठक में जाकर सभा को भांग कर गाली-गलौच कर मारपीट की है। यह मामला तपकरा अंतर्गत करडेगा चौकी के सिमड़ा गांव की है। हालांकि घटना की रिपोर्ट समिति के सदस्यों ने करडेगा चौकी पहुंचकर दर्ज करवाई। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिमड़ा गांव पहुंचकर स्थानीय विधायक यू.डी. मिंज का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की।
यह है मामला :
दरअसल, यह मामला जशपुर जिले के तपकरा अंतर्गत करडेगा चौकी के सिमड़ा गांव की है। जहां कृष्णाजन्माष्टमी को लेकर बुधवार की शाम एक बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान गांव का लड़का प्रदीप अपने साथियों के साथ बैठक में पहुंचा और लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगा। बैठक कर रहे युवाओं ने जब गाली-गलौज का विरोध किया तो उनमें से एक दौड़कर बस्ती की ओर गया और करीब 25 से 30 लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गया। बदमाशों ने मारपीट करते हुए धार्मिक आयोजन न करने की धमकी दी है। समिति के सदस्यों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग :
इस विवाद के बाद भाजपा कर्यकर्ताओं ने सिमड़ा गांव पहुंचकर स्थानीय विधायक यू.डी. मिंज का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही कर्यकर्ताओं ने विधायक यू.डी. मिंज पर आरोप लगाया है कि, ये असमाजिक तत्व उनके आदमी थे। वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री विष्णुदेव साय ने करडेगा चौकी पहुंच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पूरे जिले में उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।