Hanuman Jayanti शोभायात्रा में चले चाकू, एक की मौत तीन घायल, इलाके में तनाव Raj Express
छत्तीसगढ़

Hanuman Jayanti शोभायात्रा में चले चाकू, एक की मौत तीन घायल, इलाके में तनाव

Hanuman Jayanti Procession : विवाद के बीच एक युवक वहां चाक़ू लेकर पहुंच गया और विवाद में शामिल एक युवक पर चाकू से वार किया, मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • आचार संहिंता के बीच शोभायात्रा में चाकूबाजी की घटना।

  • पुलिस ने नाबालिग समेत 5 लोगों को किया गिरफ्तार।

  • हत्या का मामला दर्ज कर, पूछताछ शुरू।

Hanuman Jayanti Procession : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निकाली जा रही Hanuman Jayanti शोभायात्रा में चाकू चल गए। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है जिससे पुलिस बल तैनात किया है।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार देर रात राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में Hanuman Jayanti शोभायात्रा (Hanuman Jayanti Procession) निकाली जा रही थी। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल हुए लोगों के बीच अचानक विवाद शुरू हो गया। इस विवाद के बीच एक युवक वहां चाक़ू लेकर पहुंच गया और विवाद में शामिल एक युवक पर चाकू से वार किया, मौके पर ही युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। चाकूबाजी में मृतक युवक का नाम आर्यन तोमर है और उसके साथ तीन अन्‍य युवक रवि तोड़े, शुभम चंद्राकर, समीर साहू भी घायल हो गए। तीनों घायल युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

नाबालिक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या और धारा 294, 323, 506, 307, 34 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं मंगलवार सुबह डॉक्टर्स ने घटना में घायल हुए युवकों की हालत स्थिर बताई है। वहीं पुलिस ने भी इस घटना पर जांच शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT