Naxalites Released the Kidnapped Soldier Shankar RE
छत्तीसगढ़

Kidnapped Jawan Released: बीजापुर में नक्सलियों ने अगवा किये जवान शंकर को किया रिहा...

Naxalites Released the Kidnapped Soldier Shankar: नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर बस्तर फाइटर्स के जवान को बिना कुछ नुकसान पहुंचाए रिहा कर दिया है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • जन अदालत लगाकर किया जवान को रिहा।

  • नक्सलियों ने जवान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

  • घर लौटते वक्त किया था अपहरण।

  • नक्सलियों की अदालत में गांव वालों के मत भी शामिल।

Naxalites Released the Kidnapped Soldier Shankar: बीजापुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के द्वारा अगवा किए गए बस्तर फाइटर्स के जवान को शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर रिहा कर दिया है। नक्सलियों ने जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

नक्सलियो द्वारा रिहा किये गए जवान शंकर कुड़ीयम ने बताया कि वह बीते 27 सितंबर को बीजापुर से उसपरी गांव अपने रिश्तेदारो से मिलने गया हुआ था। वापस लौटते वक्त नक्सलियों ने उसे रोका और फिर उससे पूछताछ की। उन्होंने पूछा कि, वह पुलिस का मुखबिर तो नहीं है। इसके बाद नक्सली उसका अपरहण कर अपने साथ ले गए। जवान ने बताया कि पहले तो नक्सलियों ने उसे जान से मारने का फैसला ले लिया। इसके बाद जवान ने बताया कि नक्सलियों के बीच उसने भी अपनी बात रखी और उनसे माफी भी मांगी। इसके बाद जन अदालत लगाकर शुक्रवार देर रात उसे रिहा किया गया।

नक्सलियों की अदालत में गांव वालों के मत भी शामिल :

नक्सली संगठन अपनी खुद की अदालत चलाते हैं, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में नक्सली भी मौजूद रहते हैं। इस दौरान पुलिस के जवान या पुलिस की मुखबिरी करने वाले ग्रामीण को हाथ बांधकर सबके सामने खड़ा किया जाता है और उसके बाद गांव वालों के सामने फैसले की सुनवाई की जाती है। इस जन अदालत में गांव वालों का भी पक्ष लिया जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT