Kanker Naxalite Encounter Raj Express
छत्तीसगढ़

Kanker Naxalite Encounter : 50 लाख के दो इनामी नक्सल कमांडर शंकर राव और ललिता माड़वी समेत 29 नक्सली मारे गए

Kanker Naxalite Encounter : मुठभेड़ में सुरक्षा बल के कुछ जवान भी घायल हुए हैं। जंगल में पुलिस और सुरक्षा बल द्वारा सर्च अभियान जारी है।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • नक्सलियों के शव के पास से पांच AK - 47 भी बरामद।

  • मुठभेड़ में BSF इंस्पेक्टर रमेश चौधरी भी घायल।

Kanker Naxalite Encounter : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें नक्सल कमांडर शंकर राव और ललिता माड़वी समेत 12 नक्सली मारे जाने की जानकारी मिली थी। सूत्रों के अनुसार करीब 30 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं। मुठभेड़ में सुरक्षा बल के कुछ जवान भी घायल हुए हैं। मारे गए नक्सल कमांडर शंकर राव और ललिता माड़वी पर 25 - 25 लाख का इनाम था। जंगल में पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सर्च अभियान जारी है।

आईजी बस्तर पी सुंदरराज का कहना है, '' मंगलवार को कांकेर जिले में सीपीआई माओवादी के वरिष्ठ कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक टीम भेजी गई थी सर्चिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अब तक 29 सीपीआई माओवादी कैडर के शव और भारी हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं । सभी घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज चल रहा है। इसे राज्य में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक के रूप में देखा जा सकता है। कांकेर में हुई इस मुठभेड़ में BSF इंस्पेक्टर रमेश चौधरी समेत तीन जवान घायल हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल ने नक्सलियों के शव के पास से पांच AK - 47 और ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए है।

गृह मंत्री अमित शाह ने किया सुरक्षा बल को सराहा :

गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल एनकाउंटर की घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं। इस ऑपरेशन को अपनी जाँबाज़ी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूँ और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं। सरकार की ऑफ़ेंसिव नीति और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण आज नक्सलवाद सिमट कर एक छोटे से क्षेत्र में रह गया है। जल्द ही छत्तीसगढ़ और पूरा देश पूर्णतः नक्सल मुक्त होगा।'

इसके पहले नक्सल (Naxal) प्रभावित क्षेत्र बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ (Bijapur Naxal Encounter) हुई थी। इस मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए थे। 18 घंटे तक पुलिस ने जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चलाया था। नक्सलियों (Naxalite) के शव के पास AK 47, LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी मिले थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT