हाईलाइट्स
जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल के पांचवे दिन अनूठा प्रदर्शन कर रहे है।
जूनियर डॉक्टर्स ने CM के लिए लिखी आरती, अरे द्वारपालों काका से कह दो...।
जूनियर डॉक्टर्स नुक्कड़ नाटक, संस्कृति कार्यक्रम और रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे।
6 वर्षों में वेतन बढ़ोतरी ना होने की वजह से जूडो ने यह कदम उठाया।
Junior Doctors Strike: रायपुर। अरे द्वारपालों काका से कह दो, दर पे JDR गरीब आ गया है। न सर पे है वेतन, पैरों में है दो साल का बंधन। दर पे JDR गरीब आ गया है... यह आरती छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए लिखी है। जूनियर डॉक्टर्स आरती और धूप दीप के साथ सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड की मांग को लेकर 1 अगस्त से हड़ताल पर हैं। जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल के पांचवे दिन अनूठा प्रदर्शन कर रहे है।
हड़ताल के तहत शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर्स नुक्कड़ नाटक, संस्कृति कार्यक्रम और रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे। इसमें प्रदेश के अन्य जिलों के जूनियर डॉक्टर भी शामिल होकर सहभागिता निभायेंगे। प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। बीते 6 वर्षों में वेतन बढ़ोतरी ना होने की वजह से जूडो ने यह कदम उठाया है।
राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के बाहर जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल से इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो रही थी जिसकी वजह से हड़ताल कर रहे जूडा ने मरीजों की परेशानियों को देखते हुए टेंट में ओपीडी सुविधाएं दी। जूड़ों के हड़ताल वाले टेंट में सभी रोगों से संबंधित ओपीडी सेक्शन मौजूद थे। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि हड़ताल की वजह से किसी भी मरीज को असुविधा नहीं होने देंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।