रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में बस अब चंद महीने ही बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। खबर तो ये भी आ रही है कि, छत्तीसगढ़ की सियासत में अब नई पार्टी की भी एंट्री होने वाली है। अमित जोगी गुरुवार को हैदराबाद रवाना हो गए। खबर है कि, वो तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात करने गए हैं। मुलाकात से पहले जोगी कांग्रेस की ओर से पत्र जारी कर पार्टी के विलय-गठबंधन पर इस हफ्ते निर्णय लेने की बात कही गई थी।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मजबूत होने के लिए बेहतर मौके की तलाश में हैं। अब जोगी कांग्रेस की ये तलाश तेलंगाना तक जा पहुंची है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि जोगी कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी लगातार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से सियासी मुलाकात कर रहे हैं। एक बार फिर वे चंद्रशेखर राव से तेलंगाना मिलने पहुंचे हैं। इससे पहले भी इसी साल फरवरी के महीने में भी अमित जोगी और केसीआर की मुलाकात हो चुकी है। ऐसे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, अमित जोगी ने हैदराबाद रवाना हाेने से पहले एक चिट्ठी अपनी पार्टी जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के नाम लिखी थी। इसमें जोगी ने उल्लेख किया था कि, इस सप्ताह पार्टी के सियासी भविष्य को लेकर फैसला होगा, जो भी फैसला होगा साथ दें। अब हैदराबाद दौरे के बाद जनता कांग्रेस जल्द ही गठबंधन का ऐलान कर सकती है।
चिट्ठी में क्या लिखा था अमित जोगी ने:
अमित जोगी ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि, पापा के रहते और पापा के जाने के बाद आप लोगों ने कठिन समय में जोगी परिवार का साथ नहीं छोड़ा। पार्टी और परिवार में बने रहे। साथ खाए, साथ हंसे, साथ रोए. मेरे पास शब्द नहीं हैं। गठबंधन, विलय के सारे विकल्पों पर हमने साथ काम किया है । बहुत साफ है अगर मेरा राजनीतिक भविष्य उज्जवल है तो आप लोगों का भी होगा। दोनों राष्ट्रीय दलों से टक्कर लेने हमें संसाधन, सामर्थ्य, चेहरा और रोल मॉडल की आवश्यकता होगी। मिलकर छत्तीसगढ़ में 2023 में अपनी सरकार बनाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।