ट्यूब पलटने से 11 साल के बच्चे की मौत Raj Express
छत्तीसगढ़

Janjgir-Champa News: कुदरी बैराज में ट्यूब पलटने से 11 साल के बच्चे की मौत

Janjgir-Champa News: दो को उसके पिता ने बाहर निकाला, जब तक बच्चे के डूबने का पता चलता तब तक देर हो चुकी थी। ट्यूब पलटने के कारण यह दुखद हादसा घटित हुआ है।

Deeksha Nandini

जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़। कुदरी बैराज के नीचे ट्यूब में पानी में नहा रहे तीन बच्चों में से एक बच्चा ट्यूब पलटने के कारण डूब गया। दो को उसके पिता ने बाहर निकाला, जब तक बच्चे के डूबने का पता चलता तब तक देर हो चुकी थी। शुक्रवार सुबह चांपा जिले से नहाने गये संजय नगर के देवांगन परिवार के साथ यह दुखद हादसा घटित हुआ है।

रबर ट्यूब में बैठकर नहा रहे थे तीनों बच्चे :

पुलिस के बताये अनुसार चांपा के संजयनगर निवासी अनिल देवांगन अपनी पत्नी, बच्चों के साथ कुदरी बैराज नहाने गया था। उसने बताया कि उसके बच्चे बहुत दिनों से कुदरी बैराज नहाने की जिद कर रहे थे। वह और उसकी पत्नी बाइक से व अन्य बच्चे साइकिल से यहां आये थे, साथ में और भी लोग थे। रबर ट्यूब में बैठकर 3 बच्चे नहा रहे थे। ट्यूब पलटा तो एक बच्चा व बच्ची को पकड़ कर उसने बाहर निकाला व किनारे छोड़ने चला गया। उसका कहना है कि तब तक उसे भी पता नही था कि उसका 11 वर्षीय पुत्र ऋतुराज भी इसी ट्यूब में बैठा था। उसके नहीं दिखने पर उसने अपनी पत्नी से इस संबंध में पूछा तो उसने बताया कि उनका बेटा ऋतुराज भी ट्यूब में बैठा था।

इससे पहले भी बहे थे 2 युवक :

ट्यूब में ऋतुराज के होने की खबर के बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। अनिल देवांगन के कर्मचारी दीपक देवांगन के पानी के अंदर तलाश कर रहा था इसी दौरान ऋतुराज पानी के भीतर मिला। उसे निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऋतुराज ने पांचवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और छठवीं में गया था। इस घटना से नगर में मातम चा गया है। कुदरी बैराज पिकनिक स्पॉट होने के कारण लोग यहां पिकनिम मनाने और नदी में नहाने जाते हैं मगर यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही है। इससे पहले भी यहां 2 युवक बह गए थे, मगर उसमें से एक को बचा लिया गया। एक की मृत्यु हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT