Congress National President Mallikarjun Kharge  Raj Express
छत्तीसगढ़

जांजगीर - चांपा में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आज, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे शामिल

Bharose Ka Sammelan : इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 467 करोड रुपए का सौगात देंगे। इसके अलावा जांजगीर के ऑडिटोरियम भवन और स्विमिंग पूल का उद्घाटन करेंगे।

Deeksha Nandini
  • हाईलाइट्स

  • भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आज।

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचेंगे जांजगीर।

  • भरोसे के सम्मेलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 467 करोड रुपए का देंगे सौगात।

  • जांजगीर के ऑडिटोरियम भवन और स्विमिंग पूल का करेंगे उद्घाटन।

  • कलेक्टोरेट, एसपी कार्यालय और कृषि उपज मंडी प्रांगण में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण।

  • जांजगीर के पुलिस लाइन में हो रहे भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन।

Bharose Ka Sammelan : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार, 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ (Congress National President Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit) आ रहे हैं। खरगे जांजगीर-चांपा में आयोजित 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 467 करोड रुपए का सौगात देंगे। इसके अलावा जांजगीर के ऑडिटोरियम भवन और स्विमिंग पूल का उद्घाटन करेंगे।

जांजगीर-चांपा जिले को सीएम बघेल की सौगात :

भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल जांजगीर-चांपा जिले को 467.33 करोड़ रूपए के कुल 1043 विकास कार्याे की सौगात देंगे। जिसके अंतर्गत वे 87.24 करोड़ रूपए के 192 विकास कार्याे का लोकार्पण एवं 379.78 करोड़ रूपए के 851 विकास कार्याे का भूमिपूजन शामिल है। इसके साथ ही कलेक्टोरेट परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर और कृषि उपज मंडी प्रांगण में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ का दूसरा दौरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले फरवरी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय नेता रायपुर आए थे। फरवरी महीने में नया रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार दोपहर 1:00 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा जांजगीर पहुंचेंगे। यहाँ उनका स्वागत वरिष्ठ नेता करेंगे।

भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT