Leopard Cub Found in Truck: प्रदेश के जगलों से एक नन्हा शावक चावल से भरे ट्रक की सवारी करते हुए जगदलपुर आ गया। ट्रक से चावल की बोरियां खाली की जा रही थी उस समय शावक बाहर आया। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग की टीम (Forest Department Team) को इसकी जानकारी दी। शावक का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। मामला करपावंड थाना क्षेत्र (Karpavand Police Station) का है। इस घटना से गांव में दहशत हो गई कि ट्रक में तेंदुआ आया है।
यह है मामला :
जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर (Raipur) की तरफ से एक ट्रक चावल लेकर जगदलपुर (Jagdalpur) आ रहा था। इसी बीच ड्राइवर और हेल्पर ने खाना खाने के लिए कांकेर जिले के जंगल इलाके में किनारे ट्रक खड़ा किया। इसी दौरान एक तेंदुए का शावक ट्रक में घुस गया। ट्रक से निकल पाने में असमर्थ तेंदुए का शावक सीधे जगदलपुर के करपावंड गांव में जा पहुंचा। वहां जब ट्रक से चावल की बोरियां खली उस दौरान शावक निकलकर भागने लगा और गोदाम (Godam) के पास ही छिप गया था।
लगभग 4 से 5 महीने का शावक :
मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने तेंदुए के शावक (Leopard Cub Rescue) का रेस्क्यू किया। जिसे पकड़कर मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। अफसरों ने बताया कि, शावक की उम्र करीब 4 से 5 महीना है। इसके फारेस्ट टीम को जानकारी दी उसके बाद नन्हे शावक को जंगल में छोड़ा गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।