Bilaspur IT RAID Raj Express
छत्तीसगढ़

बिलासपुर के सत्या पॉवर और रायपुर के वंदना ग्लोबल ग्रुप पर IT की रेड, 20 से ज्यादा गाड़ियों के साथ पहुंची टीम

Bilaspur IT RAID: टीम ने कार्यालयों, निवास और फैक्ट्री में एक साथ रेड मारी है। आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलॉड्रिंग की शिकायत पर टीम कार्रवाई करने पहुंची है।

Deeksha Nandini

हाईलाइट्स

  • बिलासपुर और रायपुर में आयकर विभाग का छापा।

  • कार्यालय और घर में एक साथ डाली रेड।

  • आयकर की टीम घर और दस्तावेज की कर रही जांच।

  • अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलॉड्रिंग की शिकायत पर टीम कार्रवाई।

  • ईश्वर ग्रुप एंड टीएमटी के ठिकानों पर आयकर टीम का छापा।

Bilaspur IT RAID: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयकर विभाग की टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया है। आयकर की टीम आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलॉड्रिंग की शिकायत पर टीम कार्रवाई करने पहुंची है। बिलासपुर के सत्या पॉवर के कार्याल, निवास और फैक्ट्री में एक साथ रेड मारी है। इसके अलावा रायपुर के वंदना ग्लोबल ग्रुप के ठिकानों पर भी आईटी ने दबिश दी है।

दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह- सुबह हुई रेड की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। बिलासपुर जिले के हंसा विहार स्थित सत्या पावर के मालिक राम अवतार अग्रवाल, पवन अग्रवाल के घर बंद कमरे में जांच पड़ताल जारी है। 20 से ज्यादा गाड़ियों में टीम दबिश देने पहुंची है। फिलहाल जांच जारी है। टीम कार्यालय के सभी दस्तावेज खंगाल रही है।

राजधानी रायपुर के वंदना ग्लोबल ग्रुप के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी है। रायपुर के सिलतरा स्थित प्लांट समेत सिविल लाइन स्थित घर और एमजी ऑफिस में टीम पहुंची है। 12 से ज्यादा अधिकारी अलग-अलग ठिकानों पर रेड कर रहे हैं।

ईश्वर ग्रुप एंड टीएमटी के ठिकानों पर आयकर टीम का छापा :

आयकर विभाग की टीम ने रायपुर स्थित ईश्वर ग्रुप एंड टीएमटी के ठिकानों पर दबिश दी है। ईश्वर टीएमटी समेत ग्रुप के कई ठिकानों पर टीम की कार्रवाई जारी है। उरला स्थित ईश्वर टीएमटी प्लांट प्राइवेट लिमिटेड में अधिकारियों ने रेड मारी है। फर्म के डायरेक्टर्स के घर और मकानों पर भी पड़ताल चल रही है। धर्मेंद्र पटेल, पीयूष पटेल, भरत कुमार पटेल फर्म के डायरेक्टर्स हैं।

चार्टेड अकाउंटेंट के घर आयकर का छापा :

इससे पहले 22 जून को रायपुर के तेलीबांधा स्थित चार्टेड अकाउंटेंट सत्येंद्र जैन के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा मारा था। इनकम टैक्स को चार्टेड अकाउंटेंट के खिलाग टैक्स चोरी का इनपुट मिला था। सूचना मिली थी कि, सोलर सप्लाई में बड़े सरकारी टेंडर चार्टेड अकाउंटेंट के परिजनों के नाम पर लिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT