CM Vishnu Dev Sai's Secretary IPS Rahul Bhagat  Raj Express
छत्तीसगढ़

IPS Rahul Bhagat : राहुल भगत होंगे सीएम साय के सचिव, आदेश जारी

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • IPS ऑफिसर राहुल भगत को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सचिव नियुक्त किया।

  • राहुल भगत नारायणपुर कांकेर रायगढ़ और कवर्धा के एसपी रह चुके।

  • विष्णु देव के केंद्र में मंत्री रहने के दौरान आईपीएस राहुल उनके PS रहे।

CM Vishnu Dev Sai's Secretary IPS Rahul Bhagat : रायपुर। छत्तीसगढ़ के आईपीएस ऑफिसर राहुल भगत को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके आदेश शनिवार को राज्य शासन द्वारा जारी किये गए है। 2005 बैच के IPS राहुल भगत राजनांदगांव रेंज के आईजी पद पर हैं। इससे पहले भीं IPS राहुल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ पहले भी काम कर चुके हैं।

आमतौर पर सेक्रेटरी के पद पर आईएएस की नियुक्ति होती है, लेकिन राहुल के काम की वजह से उन्हें इस सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस या जांच एजेंसी के अधिकारी या ऑफिसर इस तरह की पोस्टिंग पाते है लेकिन राहुल छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएस होंगे।

आदेश

झारखंड के रहने वाले राहुल भगत

आईपीएस राहुल भगत झारखंड के रहने वाले हैं, उन्होंने पीजीडीएम मार्केटिंग एंड टेलीकॉम की डिग्री ली है। राहुल भगत का जन्म 15 अक्टूबर 1974 को हुआ था और 2004 में उन्होंने यूपीएससी निकालकर 22 अगस्त 2005 को आईपीएस की सेवा ज्वाइन की थी। पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में विष्णु देव के केंद्र में मंत्री रहने के दौरान आईपीएस राहुल उनके पीएस रहे हैं। आईपीएस राहुल भगत छत्तीसगढ़ में नारायणपुर कांकेर रायगढ़ और कवर्धा के एसपी रह चुके हैं। स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी भी भगत रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT