हाइलाइट्स-
आज अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर पदकवीर सम्मान समारोह' का किया गया आयोजन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे
36वें नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित
विधायक एवं छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव देवेन्द्र यादव ने दी जानकारी
रायपुर, छत्तीगढ़। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन (Chhattisgarh Olympic Association) द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर आज 23 जून 2023 को मुख्यमंत्री निवास स्थल सिविल लाइन रायपुर में शाम पांच बजे से 'पदकवीर सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे और 36वें नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
बता दें कि, विधायक एवं छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव देवेन्द्र यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल समारोह में गुजरात में 30 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में राज्य के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों एवं समस्त प्रतिभागियों के साथ उनके प्रशिक्षकों एवं टीम प्रबंधक को भी सम्मानित करेंगे।
इस समारोह में राज्य के ओलम्पियन, अर्जुन अवार्डी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों, विभिन्न खेल संघों व जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को आमंत्रित किया गया है।
वहीं, ओलंपिक संघ की तैयारी को लेकर एसोसिएशन द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें रूप रेखा के साथ अन्य जानकारी छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव देवेंद्र यादव ने साझा दी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक दिवस में पदकवीरों के सम्मान समारोह के बाद प्रत्येक वर्ष होने वाले खेल अलंकरण समारोह पर भी चर्चा होगी। इस वर्ष खेल दिवस पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना पर तैयार की जाएगी। इसके लिए खेल विभाग से भी चर्चा की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।