हाईलाइट्स
छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की चेतावनी।
एक सूत्रीय मांग को लेकर 9 अगस्त के दिन प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने का फैसला।
स्कूलों में छात्र और शिक्षकों को होने वाली है परेशानी।
सफाई कर्मचारी संघ अंशकालीन से पूर्णकालीन (कलेक्टर दर) करने की मांग।
School Cleaners on Strike: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की नाराजगी राज्य सरकार से काम नहीं हो रही है। संविदा कर्मियों की हड़ताल के बाद अब स्कूल के सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। सफाई कर्मचारी 9 अगस्त से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल करने जा रहे है, इस दौरान सरकारी स्कूलों में किसी भी प्रकार की साफ- सफाई नहीं की जायेगी। यदि सफाई कर्मियों की मांग 15 अगस्त तक पूरी नहीं होती तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन तक चलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से ही छत्तीसगढ़ के स्कूलों की हालत खस्ता होगी। 1 जुलाई को बैठक कर छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने इसका ऐलान किया, साथ ही मौजूदा सरकार को गिराने की भी चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ अंशकालीन से पूर्णकालीन (कलेक्टर दर) करने की मांग पर लंबे समय से अड़िग है। संघ ने बैठक कर इस एक सूत्रीय मांग को लेकर 9 अगस्त के दिन प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। 15 अगस्त तक मांग पूरी न होने पर 2 अक्टूबर 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन की बात कही है।
छत्तीसगढ़ में प्राइमरी, मिडिल हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को मिलाकर लगभग 48 हजार स्कूल है इन स्कूलों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की संख्या लगभग 43 हजार 300 है। इन सफाई कर्मचारियों का मानदेय सिर्फ 2400 रुपये हैं। बजट में सरकार ने सफाई कर्मचारियों का मानदेय 400 रुपये बढ़ाया जिसके बाद सफाई कर्मचारियों को 2800 रुपए मानदेय मिल रहा है। सफाई कर्मियों का कहना है कि, 2 घंटे काम करने के पैसे देते है और काम 7- 8 घंटे का लेते है।सफाई कर्मचारियों में नाराजगी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।