Chhattisgarh Health Worker Strike End Raj Express
छत्तीसगढ़

Health Worker Strike: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दिया आश्वासन, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ख़त्म की हड़ताल

Chhattisgarh Health Worker Strike: डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव ने स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और शासन के समक्ष उनकी बातों को रखने का आश्वासन दिया।

Deeksha Nandini

Chhattisgarh Health Worker Strike: प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कर्मचारियों के आक्रोश पर आश्वासन का पानी डालकर मामले को शांत कर दिया है। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात के बाद आज छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (Health Employees Union) ने हड़ताल समाप्ति का ऐलान कर दिया है। डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव (Deputy CM TS Singh Deo) ने स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और शासन के समक्ष उनकी बातों को रखने का आश्वासन दिया।

24 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल :

रायपुर के साथ पूरे प्रदेश के लगभग 60 हजार से भी ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल कर रहे थे जिनकी वजह से स्वास्थ्य विभाग का काम ठप्प हो गया था। स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल के करने की मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि, वेतन विसंगति (Pay Discrepancy), नियमितीकरण (Regularization) समेत 24 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन (Indefinite Strike) चल रहा था। डिप्‍टी सीएम सिंहदेव से चर्चा के दौरान मिले आश्‍वासन के बाद संगठन ने हड़ताल को खत्‍म करने की घोषणा की है।

बता दें, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने राज्य के लोगों के हित में सोचते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को समझाने का प्रयत्न करते हुए, उनके सामने प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि, वह राज्य सरकार के सामने उनकी मांगों को रखेंगे और मांगों को पूरी करने के लिए उनकी तरफ से बात भी रखेंगे। वो अपने कामों पर वापस लौट जाएँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT