Ind vs Aus Fourth T20 Match in Raipur RE
छत्तीसगढ़

रायपुर में होगा Ind vs Aus का चौथा T20 मैच, CSCS के अध्यक्ष ने राज्यपाल को किया आमंत्रित

Ind vs Aus का चौथा T20 मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा। जिसे देखने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष जुबिन शाह ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आमंत्रित किया है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा Ind vs Aus का चौथा T20 मैच।

  • CSCS के अध्यक्ष ने Ind vs Aus मैच के लिए राज्यपाल को किया आमंत्रित।

  • रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 1 दिसंबर को होगा मैच।

रायपुर, छत्तीसगढ़। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज का चौथा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होनी है। बता दें, यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 1 दिसंबर को होगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए दोनों टीमें आज शाम 6 बजे विशेष विमान से पहुंचेगी। दोनों टीमें रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरेंगी। इसके बाद सारे खिलाड़ी होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में रुकेंगे। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं, मैच देखने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष जुबिन शाह ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आमंत्रित किया है।

विश्वभूषण हरिचंदन को किया आमंत्रित:

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह और प्रभतेज भाटिया ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने 1 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया। इस दौरान जुबिन शाह ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें मैच की टिकट दी है।

आपको बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज में अब तक तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने दो और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है। वहीं, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच होना है। यह स्टेडियम अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच होस्ट करेगा। पिच की बात करें, तो गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT