Chhattisgarh Politics: प्रदेश में इन दिनों सियासत में गरमा-गर्मी चल रही है। राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस और सीएम बघेल पर निशाना साधा है। पूर्वमंत्री ने सीएम बघेल के धान वाले बयान पर भी पलटवार किया है। इसके अलावा कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन को भीड़ बताया है। उन्होंने कहा कि, जनाधार खो चुकी कांग्रेस पार्टी को अब किराए की भीड़ का ही सहारा है।
पूर्व मंत्री अग्रवाल ने सीएम को घेरा :
मंगलवार को मीडिया-वार्ता में पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन पर तंज कसते हुए बयान दिया। पूर्व मंत्री ने अपनी सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप साझा किया है। इस वीडियो में पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन को दिखावा बताया और कहा कि ये दिल्ली के नेताओं की आंखो में धुल झोंकने के लिए किया जाए रहा ढोंग है। इसके अलावा उन्होंने कहा- यह सम्मेलन दिल्ली के नेताओं के आंख में धूल झोंकने के लिए है। वो सरकारी सम्मेलन है पार्टी का सम्मेलन नहीं,सम्मेलन में जाएंगे तो 10 परसेंट कार्यकर्ता मिलेंगे। बाकी सरकारी साधनों से भिड़ इकट्ठी मिलेगी। रायपुर संभागीय सम्मेलन की रिपोर्ट ली, उस सम्मेलन में 90 प्रतिशत लोगो को झुग्गी झोपड़ी से लाया गया था।
सीएम बघेल पर किया पलटवार :
धान खरीदी को लेकर सीएम की चुनौती पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल में यदि दम है तो 2650 रुपये में पूरा पैसा लेकर धान खरीदी करें। केंद्र सरकार जो 2184 रुपए देने वाली है उससे अलग खरीदी करें। केंद्र सरकार चावल नहीं लेगी तो क्या यह धान खरीदी कर सकते हैं क्या? यह सरकार खाली वाहवाही लूटने का काम कर रही है।
सीएम बघेल ने धान पर कही यह बात :
धान खरीदी पर भाजपा के दावे को लेकर सीएम बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि इनकी झूठ बोलने की प्रैक्टिस है, यह सीख कर आए हैं। एक झूठ को सौ बार बोले तो सच महसूस होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है. यदि केंद्र सरकार राशि देती तो रमन सिंह 10 क्विंटल धान क्यों खरीदते। केंद्र फसल खरीदती है, यहां भी FCI चावल खरीदें।
केंद्र सरकार हमारा चावल खरीदे या ना खरीदे हम धान खरीदी बंद नहीं करेंगे। चावल सिर्फ केंद्र सरकार नहीं खरीदती, राज्य सरकार भी खरीदती है। यह झूठ बोलकर अफवाह फैलाने का काम करते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से एक अनुरोध है, बिलासपुर में उड़ान शुरू करा दें, हमने 45 करोड़ वहां खर्चा किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।