राज एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर राज्य में पूर्ण शराबबंदी एवं समर्थन मूल्य पर खऱीदे धान का बकाया बोनस दिए जाने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपनी पूरी टीम के साथ राजभवन पहुंचे और अपनी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा और उचित कार्रवाई करने की मांग की।
राजभवन पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेन्ड़ी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता धरम कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं अजय चन्द्राकर शामिल रहे।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल को सौंपे गए इस ज्ञापन में प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरो के वापस लाने के लिए सुस्पष्ट नीति बनाए जाने उन्हें अतंरिम राहत के तौर पर एक हजार रूपए पहुंचाए जाने, किसानों के धान की कीमत के अन्तर की राशि को तुरंत उपलब्ध करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में किसानों को वादे के अऩुसार दो वर्ष के बकाये बोनस के भुगतान तथा 19 फरवरी को जारी टोकन के अऩुसार धान की तुरंत खरीद करने की भी मांग की गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।