राज्यपाल के अभिभाषण पर पूर्व सीएम बघेल का बयान RE
छत्तीसगढ़

राज्यपाल के अभिभाषण पर पूर्व सीएम बघेल का बयान, कहा- सरकार ने राज्यपाल से नीरस भाषण कराया

छत्तीसगढ़ विधानसभा के छठवें सत्र के आज दूसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। वहीं, राज्यपाल का अभिभाषण को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीरस बताया।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • राज्यपाल के अभिभाषण पर पूर्व सीएम बघेल ने जारी किया बयान।

  • भूपेश बघेल ने कहा- सरकार ने राज्यपाल से नीरस भाषण कराया।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा के छठवें सत्र के आज दूसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने अपने अभिभाषण के दौरान सभी विजयी विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं, राज्यपाल का अभिभाषण को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीरस बताया। उन्होंने साय सरकार को भी दिशाहीन करार दिया।

भूपेश बघेल ने कही यह बात:

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर कहा कि, "राज्यपाल ने अंग्रेजी में भाषण दिया। राज्यपाल का भी भाषण आईना होता है, उसमें वह बात नहीं आई जो छत्तीसगढ़ के लिए जरूरी था। राज्य सरकार ने राज्यपाल से नीरस भाषण कराया।"

उन्होंने कहा कि, "अनुपूरक बजट प्रस्तुत हुआ, 18 लाख आवास की बात करते हैं, कल्याण उन्नति योजना है, 3100 रुपए के बारे में कहा गया है, बोनस के बारे में कहा गया है, कर्ज माफी के बारे में मुख्यमंत्री अलग कहते हैं और उनके नेता अलग कहते हैं। अनुपूरक बजट में भी कोई नई चीज नहीं दिखाई दे रही है। वहीं, पिछले दिनों नक्सल वारदातों में हुई बढ़ोत्तरी और नक्सल उन्मूलन अभियान पर बयान देते हुए भूपेश बघेल ने कहा यह सरकार अपना नियंत्रण खो चुकी है। हमारी सरकार के दौरान घटनाएं कम होती थी।"

भूपेश बघेल के बयान पर बोले बृजमोहन अग्रवाल:

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज्यपाल के अभिभाषण को नीरस कहे जाने पर भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि जनता उन्हें नीरस कर दिया है इसलिए उन्हें सब नीरस दिखाई दे रहा है। राज्यपाल ने सरकार का जो काम है, सरकार ने जो वादा किया है उसकी बात कही है। पीएससी घोटाले की जांच होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT