पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत गंभीर, ऑडियो थेरेपी से इलाज जारी Syed Dabeer Hussain - RE
छत्तीसगढ़

पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत गंभीर, ऑडियो थेरेपी से इलाज जारी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अब इलाज में डॉक्टरों ने ऑडियो थेरेपी का सहारा लिया है।

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा कि अब ऑडियो थेरेपी के जरिए उनका इलाज करने की कोशिश की जा रही है। अजीत जोगी को कार्डियक और सांस लेने में तकलीफ के बाद 9 मई को श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री 74 वर्षीय अजीत जोगी की न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां लगभग शून्य हैं और वह कोमा में हैं। डॉक्टरों ने उन्हें इयरफोन पर पसंदीदा गाने सुनाने के लिए 'ऑडियो थेरेपी' शुरू की है। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुनील खेमका ने कहा कि जोगी की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है और वह अभी भी कोमा में हैं।

आखिर क्यों सुनाया जा रहा है संगीत

डॉक्टर सुनील खेमका का कहना है कि अजीत जोगी की न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां लगभग शून्य हैं। डॉक्टर उनकी मस्तिष्क गतिविधि को पुनर्जीवित करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं, हमने उन्हें ईयरफ़ोन के माध्यम से पसंदीदा गीतों को सुनाकर ऑडियो थेरेपी शुरू की है, लेकिन अभी तक हमारे प्रयासों से कोई सफलता नहीं मिली है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT